बजरंगदल  एवं हिन्दसेना  ने बालोद पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव को जिले में हो रही वाहन दुर्घटना एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सौपा ज्ञापन

बजरंगदल  एवं हिन्दसेना  ने बालोद पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव को जिले में हो रही वाहन दुर्घटना एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सौपा ज्ञापन
बजरंगदल  एवं हिन्दसेना  ने बालोद पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव को जिले में हो रही वाहन दुर्घटना एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सौपा ज्ञापन

 

 

बजरंगदल  एवं हिन्दसेना  ने बालोद पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव को जिले में हो रही वाहन दुर्घटना एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सौपा ज्ञापन

बालोद :- बजरंगदल जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा एवं हिन्दसेना के प्रदेश संयोजक तरुण नाथ योगी ने बालोद पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव को जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एवं शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मुख्य चौक चौराहों व स्थानों पर यातायात पुलिस के जवान तैनात करने की मांग किया।

● ज्ञापन देते हुए पदाधिकारियों ने कहा●

शहर में तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। शहर में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु शहर के मुख्य चौराहे जैसे पुलिस लाईन, जिला अस्पताल, स्वामी आत्मानंद स्कूल के सामने, जो कि रोजाना करीब 1200 बच्चों का आना-जाना है।.सुमित बाजार, रेल्वे स्टेशन चौक आदि व्यस्ततम जगहों पर ट्रैफिक स्टापर का लगाना अति आवश्यक है। जिससे दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सकता है। साथ ही माइंस की ट्रक जो दिन-रात में अत्यंत ही तेज रफ्तार से आवागमन करते हैं उसकी गति कम करने हेतु ट्रैफिक पुलिस को निर्देश करें। कि चौराहों पर ट्रैफिक स्टापर लगाने साथ ही आत्मानंद स्कूल के बच्चों की छुट्टी के समय वहां ट्रैफिक पुलिस तैनात किया जाए

◆क्या है प्रमुख माँगे क्या कहते है पदाधिकारी◆

हिन्दसेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने बताया कि रोज तेज रफ्तार गाड़ियों से आये दिन दुर्घटना हो रही है,पुलिस कंट्रोल रूम के सामने कुछ बोर्ड भी नही लगा है,साथ जिला अस्पताल के सामने रोजाना जिले भर के मरीज एव उनके परिवार वालो का आना जाना लगा रहता है। कॉलेज में रोजाना पढ़ने के लिए छात्रों का आना जाना लगा रहता है।स्वामी आत्मानद स्कूली बच्चों का आना जाना है। बस स्टैंड के पास गंगासागर तालाब जाने के रास्ते मे भी अचानक गाड़ियों का आना जाना रहता है। प्रशासन कार्यवही करती है,पर कुछ जनप्रतिनिधियों के कॉल आने पर मजबूरन छोड़ देते,अगर यही हाल रहा तो रोज दुर्घटना होती रहेगी और न जाने कितने लोगों की जानें जाते रहेगी।  समाजसेवी संगठन हिन्द सेना आमजनो से भी अपील करती है कि अपने गाड़ियों का रफ्तार धीमी करें, और सावधानी से चलाए। अपने छोटे बच्चों को गाड़ी न दे।

बजरंग दल जिला सहसंयोजक उमेश कुमार सेन ने बताया  दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हम आम जनता भी हैं। क्योंकि हम भी बिना हेल्मेट के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं। मैं यातायात विभाग से आग्रह करता हूं कि बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों के ऊपर और 18वर्ष से कम आयु वाले जितने भी वाहन चलाते हैं उनके ऊपर भी चलानी कार्रवाई की जाए। क्योंकि नाबालिग बच्चे ही वाहनों को उल्टा सीधा चलाते हैं और तेज गति से भी।

● बजरंग दल जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा ने बताया

 स्वामी आत्मानंद स्कूल की छुट्टी होने के समय मेन रोड में ट्रैफिक के 2 जवान तैनात किया जाना चाहिए। क्योंकि प्रतिदिन लगभग 1000 से 1200 बच्चे छुट्टी होने के बाद एक साथ निकलते हैं। ट्रैफिक विभाग छुट्टी के समय में 2 जवानों को वहां तैनात कराएं।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद