बालोद जिले के पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार कुंजलाल साहू को शोक सभा आयोजित कर   श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

बालोद जिले के पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार कुंजलाल साहू को शोक सभा आयोजित कर   श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
बालोद जिले के पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार कुंजलाल साहू को शोक सभा आयोजित कर   श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

 

बालोद जिले के पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार कुंजलाल साहू को शोक सभा आयोजित कर   श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

बालोद :-बालोद जिले के वरिष्ठ पत्रकार कुंज लाल साहू  का आज आकस्मिक निधन हो गया जिसका अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम अचौद में।किया वही स्वर्गीय कुंज लाल साहू के इस निधन पर बालोद के प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक व डिजीटल मीडिया के पत्रकारों ने स्थानीय सर्किट हाउस में शोकशभा आयोजित कर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किए ज्ञात हो कि स्व कुंजलाल साहू पिछले करीब 11 वर्षो से गुंडरदेही क्षेत्र में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकारिता से जुड़े हुए थे स्व साहू संक्रिय व जुझारू पत्रकार के रूप में जिले में अपनी अलग पहचान बना चुके थे अपनी खबरों के माध्यम से क्षेत्र की कई समस्याओं से शासन और प्रशासन को अवगत करा समस्याओं का समाधान करने में भी अहम भूमिका निभा चुके है । लेकिन 2 दिन पूर्व 3 सितंबर को सुबह करीब 5:00 बजे उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और स्थानीय स्तर पर इलाज के पश्चात उन्हे 4 सितंबर को भिलाई के शंकराचार्य निजी हॉस्पिटल ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही आज सुबह उनका निधन हो गया उनके निधन से समूचा पत्रकार जगत के अलावा क्षेत्र में शोक की लहर है ।

वही आज उनके इस श्रद्धांजलि सभा मे जिले के वरिष्ठ पत्रकार मोहनदास मानिकपुरी ने शोक सभा को संबोधन करते हुए कहा कि कुंजलाल साहू को अचानक यूं चले जाने को जिले में पत्रकार जगत के लिए क्षति बताई और कहा कि आने वाले भविष्य में स्व. कुंजलाल साहू के परिवारजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रख हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा।

 मोहन दास मानिकपुरी,जयकरण परिहार,मंजू शर्मा संतोष साहू,अरुण उपाध्याय ,रवि भूतड़ा,किशोर साहू,नितेश वर्मा,संजय दुबे,राहुल भूतड़ा, सतीश रजक,विकास साहू,जगन्नाथ साहू ,हंसराज साहू,नरेश श्रीवास्तव,राजेश साहू सहित अन्य पत्रकार शामिल रहे ।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद