खबर का असर CGNEWSPLUS 24 चैनल में खबर चलते ही , मरीज धर्मेंद्र निषाद के इलाज में सहयोग के लिए निषाद समाज के लोग आए सामने, मरीज का हुआ ऑपरेशन।।

खबर  का असर  CGNEWSPLUS 24 चैनल में खबर चलते ही , मरीज धर्मेंद्र निषाद के इलाज में सहयोग के लिए निषाद समाज के लोग आए सामने, मरीज का हुआ ऑपरेशन।।
खबर  का असर  CGNEWSPLUS 24 चैनल में खबर चलते ही , मरीज धर्मेंद्र निषाद के इलाज में सहयोग के लिए निषाद समाज के लोग आए सामने, मरीज का हुआ ऑपरेशन।।

खबर का असर CGNEWSPLUS 24 चैनल में खबर चलते ही , मरीज धर्मेंद्र निषाद के इलाज में सहयोग के लिए निषाद समाज के लोग आए सामने, मरीज का हुआ ऑपरेशन।।

रिपोर्ट//गोलू कैवर्त.       

लवन//बलौदाबाजार   

 छत्तीसगढ़ निषाद समाज के सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र पिता पंचराम निषाद उम्र 45वर्ष जिला राजनांदगांव निवासी ग्राम पर्रीखुर्द पोस्ट भर्रेगॉव को विगत तीन माह से रीढ़ की हड्डी में टीवी रोग से ग्रसित बीमारी है ,जिसके इलाज के लिए मरीज दर दर भटक रहा था।लेकिन जैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता सुशीला निषाद, प्रेम लता निषाद सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ को पता चलने पर व्हाट्सएप ग्रुप सहित फेसबुक में मदद के लिए मुहिम चलाया जिस पर मरीज के परिवार को एक हद तक उम्मीद मिलने लगा, उसके बाद मरीज के परिवार ने वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त को आप बीती बताया तब पत्रकार गोलू कैवर्त ने अपने लेख के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए मरीज के मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों, एवं मुख्यमंत्री ,सहित राज्य सरकार को उक्त समस्या से अवगत कराते हुए न्यूज़ के माध्यम से संज्ञान में लाने का पहल किये।CGNEWSPLUS 24 चैनल में मरीज के समस्या पर 8 सितंबर के अंक में खबर चला जिसके बाद सामाजिक लोगों के साथ साथ विधायक कुंवर सिंह निषाद भी मरीज के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किये।ऑपरेशन के लिए मरीज को जो आर्थिक राशि की जरूरत थी वह खबर प्रकाशन होते ही पूरा हुआ ।मरीज़ के ऑपरेशन में क़रीब70हजार का खर्च हुआ।मरीज के लिए दान देने वाले दानदाताओ में गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, प्रेम लता निषाद, मीना निषाद, सुशीला निषाद, चैन कुमार सोनवानी, नारायण निषाद, सोहन निषाद, प्रेम निषाद, मनोहर निषाद, खेलावन केवट, घनश्याम पारकर, गोपी निषाद, दसरी निषाद, विद्या भूषण निषाद, टिकेश्वर निषाद, गणेश बाघवा, आरोहण फाउंडेशन, एस जे एस फाउंडेशन,पांच लोगों से गुप्त दान, एन आर निषाद, सेवक राम कैवर्त, निखद राम, मुरली महेंद्र, राधा निषाद, गुरुदयाल केंवट, सुरेश कुमार ध्रुव, प्रदीप कैवर्त, तीज राम साहू, पूजा देवी, शान्ति अशोक गिम्बल, हरि गोविंद ध्रुव, साधना शर्मा, मनीषा निषाद, भूपेंद्र कुमार, रमेश विष्णु काले, नेनेतराम निषाद, देवचरण निषाद, मुकेश वारे, मोनिका, घनश्याम सेन, अशोक कुमार केशरी, धैर्य धर बेग, पीताम्बर दास, दीपक कुमार कश्यप, शत्रुघ्न निषाद, सुनील कुमार विश्वकर्मा,प्यारे निषाद, सोनी राम निषाद, पंच गहिया परिक्षेत्र भर्रेगॉव,मुकेश कैवर्त, सहित सभी लोगों ने दान दिये हैं।मरीज के परिवार ने पत्रकार गोलू कैवर्त ,CGNEWSPLUS 24 चैनल सहित सभी दानदाताओ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया है।