बालोद प्राथमिक लघु वनोपज शमिति का चुनाव हुआ सम्प्पन सभी पदों पर निर्वरोध निवार्चन हुआ सहकारिता के दिग्गज नेता यज्ञदत्त शर्मा एवं विनोद कौशिक निर्वरोध संचालक सदस्य निर्वाचित हुए

बालोद प्राथमिक लघु वनोपज शमिति का चुनाव हुआ सम्प्पन सभी पदों पर निर्वरोध निवार्चन हुआ सहकारिता के दिग्गज नेता यज्ञदत्त शर्मा एवं विनोद कौशिक निर्वरोध संचालक सदस्य निर्वाचित हुए
बालोद प्राथमिक लघु वनोपज शमिति का चुनाव हुआ सम्प्पन सभी पदों पर निर्वरोध निवार्चन हुआ सहकारिता के दिग्गज नेता यज्ञदत्त शर्मा एवं विनोद कौशिक निर्वरोध संचालक सदस्य निर्वाचित हुए

 

 

बालोद प्राथमिक लघु वनोपज शमिति का चुनाव हुआ सम्प्पन सभी पदों पर निर्वरोध निवार्चन हुआ सहकारिता के दिग्गज नेता यज्ञदत्त शर्मा एवं विनोद कौशिक निर्वरोध संचालक सदस्य निर्वाचित हुए

बालोद :- छत्तीसगढ़ में 901 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियां हैं, जिसमें से 900 समितियों के चुनाव लगभग 10 माह पूर्व ही संपन्न हो चुके है। रविवार को शेष एकमात्र बालोद प्राथमिक लघु वनोपज समिति का चुनाव सम्पन्न हो गया। परंपरागत ढंग से हमेशा की तरह इस बार भी बालोद समिति के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। रविवार सम्पन्न हुए चुनाव में एक बार फिर सहकारिता के दिग्गज नेता यज्ञदत्त शर्मा और विनोद कौशिक निर्विरोध संचालक सदस्य निर्वाचित हुए है। यज्ञदत्त शर्मा जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन तो विनोद कौशिक जिला सहकारी संघ हेतु प्रतिनिधि भी निर्वाचित किये गए है।

●बालोद के चुनाव में टिकी थी राज्य की निगाहे ●

विगत डेढ़ माह से चल रही बालोद समिति की चुनावी प्रकिया पर सारे राज्य की निगाह थी। बता दे कि एकमात्र बालोद प्राथमिक लघु वनोपज समिति जिसे अपने कार्यकाल में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही सरकारों में एक-एक बार भंग किया जा चुका है। उच्च न्यायालय की डबल बेंच के आदेश से अप्रैल में बालोद समिति ने अपना कार्यकाल पूरा किया है। उसका चुनाव आज रविवार को संपन्न हुआ।

●टारगेट में रहे फिर भी दिग्गज नेता ने बनाई जगह ●

गौरतलब हो कि इस समिति से जिले के लिये निर्वाचित प्रतिनिधि यज्ञदत्त शर्मा लघु वनोपज संघ जिलाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश प्रतिनिधि तथा राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के संचालक मंडल सदस्य रह चुके है। राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के संचालक सदस्य से भी दोनों ही सरकारों में उन्हें हटाया गया था पर दोनों ही बार उच्च न्यायालय से स्थगन उन्हें मिला। वर्तमान सरकार के समय डबल बेंच के आदेश पर पुनः संचालक रहे यज्ञदत्त शर्मा इस बार भी जिला प्रतिनिधि बनने में सफल रहे। ज्ञात रहे श्री शर्मा वर्ष 1998 से लगातार पांचवीं बार निर्विरोध संचालक बने तथा लगातार जुलाई 2008 से तीसरी बार निर्विरोध जिला प्रतिनिधि बने। ज्ञात रहे शर्मा दो बार प्राथमिक समिति के अध्यक्ष रहने के साथ ही लगातार दो बार जिलाध्यक्ष भी रहे हैं।

●आपसी सहमति से चुनाव करने की परंपरा इस बार भी रही कायम ●

बालोद में प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का चुनाव आपसी सहमति से करने की परंपरा इस बार भी कायम रही। गौरतलब हो कि बालोद की प्राथमिक वनोपज समिति में संचालक सदस्य के अलावा पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि आपसी सहमति से चुनने की परंपरा रही है। पहले भी निर्विरोध चुनाव होता आया है। इस बार भी संचालक सदस्य के साथ ही निर्विरोध जिला प्रतिनिधि चुने गए हैं।

● फेल हुआ राजनैतिक समीक्षकों का अनुमान •●

राजनैतिक समीक्षकों का ऐसा अनुमान था कि इस बार बदली हुई राजनैतिक परिस्थितियों में तथा सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहने के कारण यज्ञदत शर्मा का संचालक सदस्य तथा जिला प्रतिनिधि बनना संभव नहीं है। पर्दे के पीछे रहकर मजबूत हाथों ने श्री शर्मा को रोकने के लिए राजनैतिक दांव भी खेला लेकिन सहकारिता क्षेत्र के दिग्गज श्री शर्मा सफल रणनीति के तहत साथी विनोद कौशिक के साथ आसानी से दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। ज्ञात रहे कि यज्ञदत्त शर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सदस्य एवं उनके परिजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए हमेशा मुखर रहे है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद