एसपी के निर्देश पर बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर की टीम को चार चोरों को पकड़ने में मिली सफलता,निर्माण स्थल में रखे लोहे की सरिया को पिकअप में भरकर ले जा रहे थे
एसपी के निर्देश पर बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर की टीम को चार चोरों को पकड़ने में मिली सफलता,निर्माण स्थल में रखे लोहे की सरिया को पिकअप में भरकर ले जा रहे थे
बालोद :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.01.2023 को जरिये मोबाईल से सुचना मिला की ग्राम नागाडवरी तमोरा चौक के पास एक महिन्दा बेलोरों पीकप क्रमांक सी. जी.07 बी.के. 5463 में ग्राम करहीभदर से जामगांव नया रोड़में पुलिया बनाने के लिये अमर इन्फ्रास्टक्चर प्राईवेट कम्पनी द्वारा रखे राड को चार व्यक्तियो द्वारा उक्त वाहन में भरकर चोरी कर ले जा रहा है,
कि सूचना पर सउनि कांताराम घिलेंन्द्र हम. आर.235,36,167,137 के मय थाना में अधिग्रहित में बताये सूचना के तस्दीक हेतु मौके पर पहुचा तो महेन्द्र बुलोरो पीकप कमांक सी.जी.07 बी.के. 5463 के डाला मे विभिन्न किस्म के राड भरा हुआ जिसे निपानी नागाडवरी के मध्य घेरावंदी कर पकड़ने पर आरोपीयो ने अपना नाम 01.लोकेश्वर टेकाम पिता शंकर लाल उम्र 21 साल ग्राम कपरमेटा थाना गुरूर 02.रेणुलाल साहूपिता मनराखन लाल उम्र 25 साल ग्राम भरदा थाना गुरूर 03. सुखीराम साहू पिता स्व. रसिया राम उम्र 60 साल ग्राम ग्राम भरदा थाना गुरूर 04.दानीराम निर्मलकर पिता यादव राम उम्र 52 साल ग्राम भरदा थाना गुरूर के कब्जे से नीव टी.एम.टी.कम्पनी की 08 एम. एम. 20 नग राड 10 एम.एम.02 बंडल 12 एम.एम.01 बंडल 16 एम.एम.02 नग राड कुल वजनी 4. 410 किंवटल कीमती 24,000 रू.एवं चोरी के मशरूका ले जाने हेतु उपयोग कियें गये एक महेन्द्र बुलोरो पीकप क्रमांक सी.जी.07 बी.के. 5463 पुरानी इस्तेमाली कीमती 5,00,000 रू. जुमला कीमती 5,24,000 रू.को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध कमांक 28/2023 धारा 379,34 भादवि कायम कर आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु एवं क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी की को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज आनन्द छाबड़ा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद बेनीफास एक्का व थाना प्रभारी बालोद के द्वारा थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, सउनि कांताराम घिलेद्र आरक्षक छन्नु लाल बंजारे, सुनील देशलहरे,मनोज मेश्राम,मोहन कोकिला की सराहनीय भूमिका रही है। उक्त चोरी को रोकने में थाना बालोद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीयों की विशेष सराहनीय ‘ *रही है।
रिपोर्ट खास :- अरूण उपाध्याय
बालोद मो न 9425572406