खुरसुनी में परिवार के सुझबुझ से बचे सर्प काटे व्यक्ति की जान

खुरसुनी में परिवार के सुझबुझ से बचे सर्प काटे व्यक्ति की जान
खुरसुनी में परिवार के सुझबुझ से बचे सर्प काटे व्यक्ति की जान

खुरसुनी में परिवार के सुझबुझ से बचे सर्प काटे व्यक्ति की जान

अर्जुंदा : अर्जुंदा ब्लॉक मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी में बसे ग्राम खुरसुनी जाहां कल दोपहर 1:00 बजे एक साहू परिवार में एक बहुत बड़ा हादसा टला परिवार के मुखिया योगेश्वर प्रसाद साहू पिता छन्नूलाल उम्र 48 वर्ष भोजन करने के पश्चात दोपहर 1:00 बजे अपने रूम में आराम करने जा रहे थे तभी घर के अंदर घुसे हुए गाऊहा सर्प के ऊपर उनका पैर लग गया और सर्प गुस्से में आकर उनको काट दिया और जब परिवार वाले को यह पता चला तब उनके परिवार जो शिक्षित परिवार हैं इधर उधर ना करते हुए सीधे उनको खुरसुनी स्वास्थ्य केंद्र में ले गए जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया उसके पश्चात उनको अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉ रश्मि ग्लैड एवं उनके टीम के द्वारा योगेश्वर प्रसाद साहू का तत्काल इलाज किया गया अब योगेश्वर प्रसाद साहू पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं उनकी इस सफलता के पीछे उनके परिवार का बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि उन्होंने उनको झाड़-फक वाले के पास ना ले जाकर सीधे हॉस्पिटल लेकर गए जिसके कारण से उनके परिवार का मुखिया स्वस्थ है स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक रश्मि ग्लैड और डॉ चिराग साहू से बात करने पर उन्होंने उनके परिवार वालों को काफी प्रोत्साहित किया की आप लोगों के कारण आज आपके घर के मुखिया का जान बच गया अगर आप लोग भी रूढ़ीवादी होते तो निश्चित रूप से कुछ भी हो सकता था और उन्होंने आम जनों से भी आग्रह किया कि आप सब रूढ़िवादी ना बने इस तरीके के घटना घटने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग में अपना और अपने परिवार का इलाज कराएं।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-9425572406