*आतिशबाजी, रामधुनी और गीत-संगीत से हुआ विमल साहू का पलारी क्षेत्र मे भव्य स्वागत , आसपास के और गिधपुरी गांव के लोग विमल साहू को देखने सुनने को आतुर दिखे*
*आतिशबाजी, रामधुनी और गीत-संगीत से हुआ विमल साहू का पलारी क्षेत्र मे भव्य स्वागत , आसपास के और गिधपुरी गांव के लोग विमल साहू को देखने सुनने को आतुर दिखे*
रिपोर्ट//गोलू कैवर्त
बलौदाबाजार
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गिधपुरी के झाकी कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यअतिथि विमल साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार इसके अलावा महिला प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी से मुख्य अतिथि के रूप में , सुश्री सुमित्रा घृतलहरे जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार उपस्थित रहे, अन्य अतिथियों में रज्जाक खान प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान कांग्रेस। राम चंद बर्मन ब्लाक अध्यक्ष पलारी किसान कांग्रेस ,।। सरपंच नोहर महराज । श्यामू यादव सामाजिक कार्यकर्ता , कौसल साहू ग्रामीण अध्यक्ष।। लकेशवर गिरी, रोहित जायसवाल , राजेश साहू , देवचंद डहरिया , श्यामलाल साहू , भैया राम जायसवाल , दीपक मानिकपुरी , कृष्ण कुमार, मुकेश ध्रुव, भगवती , गोरेलाल , कामता,इंद्र कुमार वर्मा ,जीवन लाल यादव,दूजरामसाहु,भीखम,बसंत साहनी,रामनाथ यादव,भीमजायसवाल,भगत,डा नवरंगे, मलर साहू, छविरामवर्मा, तिलक लहरी,राजेंद्र, दुर्गासमिति गांव एवम, छेत्र कि जनता भारी संख्या में उपस्थित थे । उपस्थित जनसमूह ने विमल साहू का जोशीले अंदाज में स्वागत किये इसके अलावा रामधुनि, फटाका फोड अतीश बाजी जयकारा कर स्वागत किया गया , विमल साहू ने अपने एक छोटा सा भाषण में जनताओ का दिल जीत लिया जो अपने बीते हुए दिन मुकाम हासिल संघर्सो को याद किया और बताया कि मै सरकारी इंजीनियर की नौकरी छोड़कर जनता सेवा के लिए राजनीति में आया हु लवन के पास छोटे से गांव तुरमा का रहने वाला हु और आगे मुझे ऐसे प्यार आशीर्वाद देते रहना मैं आप लोगो की सेवा करता रहूंगा जो भी समस्याओ हो मुझे एक बार याद जरूर कर लेना. कोई भी व्यक्ति दृढ़ संकल्प के साथ कठोर मेहनत करता है तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर लेगा ,, सुश्री सुमित्रा घृतलहरे ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की सभी योजनाए जनकल्याण कारी है lग्राम सरपंच नोहर महराज,श्यामु यादव , ने सफल कार्यक्रम के लिए कार्यकताओं एवम ग्रामवासी को धन्यवाद दिया ll