जिले के जलाशयों में सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जल की मात्रा जलसंशाधन विभाग बालोद

जिले के जलाशयों में सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जल की मात्रा जलसंशाधन विभाग बालोद
जिले के जलाशयों में सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जल की मात्रा जलसंशाधन विभाग बालोद

 

जिले के जलाशयों में सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जल की मात्रा जलसंशाधन विभाग बालोद

बालोद :- जल संसाधन संभाग, बालोद के अंतर्गत वर्तमान में समस्त जलाशयों में पर्याप्त जल उपलब्ध है। जल संसाधन संभाग बालोद के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि कृषकों के आवश्यकतानुसार उन्हें सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया की 11 सितंबर 2022 की स्थिति में तांदुला जलाशय में 88.31 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 99 प्रतिशत, गोंदली जलाशय में 94.73 प्रतिशत, मटियामोती जलाशय में 97.27 प्रतिशत एवं अन्य लघु जलाशयों में औसतन 86. 11 प्रतिशत जल भराव है ।

डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के 40 जलाशयों में 85 प्रतिशत, गुण्डरदेही विकासखण्ड के 30 जलाशयों में 72.82 प्रतिशत, डौण्डी विकासखण्ड के 29 जलाशयों में 95 प्रतिशत, बालोद विकासखण्ड के 12 लघु जलाशयों में शत-प्रतिशत तथा गुरूर विकासखण्ड के 4 जलाशयों में 75 प्रतिशत जल उपलब्ध होने के कारण समस्त जलाशयों से सिंचाई जारी है।

उन्होंने बताया की कृषकों से रबी फसल हेतु सिंचाई की मांग पत्र का आवेदन डिमांड दर पर पर्चा सी.डी.सी. दुर्ग ( केनाल डिप्टी कलेक्टर दुर्ग) कार्यालय से स्वीकृति उपरांत जल प्रदाय किया जाएगा।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद