बड़ी खबर :- किराना व्यापारी का 25 लॉख रुपए का भरा बैग सड़क पर गिरने से आम राहगीर उठाकर ले चले,, बाइक सवार पति-पत्नी सीसीटीवी फुटेज में कैद।

बड़ी खबर :- किराना व्यापारी का 25 लॉख रुपए का भरा बैग सड़क पर गिरने से आम राहगीर उठाकर ले चले,, बाइक सवार पति-पत्नी सीसीटीवी फुटेज में कैद।
बड़ी खबर :- किराना व्यापारी का 25 लॉख रुपए का भरा बैग सड़क पर गिरने से आम राहगीर उठाकर ले चले,, बाइक सवार पति-पत्नी सीसीटीवी फुटेज में कैद।

 

बिग ब्रेकिंग :- किराना व्यापारी का 25 लॉख रुपए का भरा बैग सड़क पर गिरने से आम राहगीर उठाकर ले चले,, बाइक सवार पति-पत्नी सीसीटीवी फुटेज में कैद।

 

      बालोद :- शहर के पुराना बस स्टॉप चंडी मंदिर के पास हुई घटना का पूरा मामला अग्रवाल कलेक्शन के सामने का है,,मामले को लेकर जांच में जुटी बालोद पुलिस .बालोद जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड के पास नोटो से भरा बैग सड़क पर गिरने व बैग को को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा उठाकर ले जाने का वीडियो सामने आया है . बैग उठाने वाला पुरुष पुराने मॉडल की डबल एस गाड़ी होंडा के चालक नीला कलर का शर्ट एवं पीछे बैठी महिला लाल गुलाबी कलर की साड़ी पहनी हुई है पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार नगर के होलसेल किराना व्यापारी ताराचंद सांखला के पुत्र समकित द्वारा बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था फिर.बीच रास्ते मे ही व्यापारी का नोटो से भरा बैग गिर गया दूसरी ओर से आ रहे बाइक सवार 1 अज्ञात महिला और पुरूष ने सड़क से उठाकर बैग को लेकर बड़े आराम से चलते बने उक्त…..घटना सीसीटीवी में।हुई कैद…व्यापारी के अनुसार बैग में थे 25 लाख रुपये नगद.. व्यापारी ने लिखवाई बालोद थाने में रिपोर्ट… पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी घटना से नगर में हड़कम्प मचा हुआ है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद