पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को 17 वे दिन बस स्टैंड में धरना स्थल पर भैंस के आगे बीन बजाकर अपना विरोध

पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को 17 वे दिन बस स्टैंड में धरना स्थल पर  भैंस के आगे बीन बजाकर अपना विरोध
पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को 17 वे दिन बस स्टैंड में धरना स्थल पर  भैंस के आगे बीन बजाकर अपना विरोध

पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को 17 वे दिन बस स्टैंड में धरना स्थल पर भैंस के आगे बीन बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस अनूठे विरोध को देखने के लिए धरना स्थल पर यात्रियों व राहगीरों की भीड़ लग गई।

बालोद-पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को 17 वे दिन बस स्टैंड में धरना स्थल पर भैंस के आगे बीन बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस अनूठे विरोध को देखने के लिए धरना स्थल पर यात्रियों व राहगीरों की भीड़ लग गई। पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों ने बारी - बारी से भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध दर्ज कराया। वहीं नियोजित पंचायत सचिवों ने 17 वें दिन भी धरना जारी रखा। 12 से 20 जनवरी तक पंचायत सचिव करेगे क्रमिक भूख हड़ताल ग्राम पंचायत सचिव ब्लाक इकाई बालोद की हड़ताल 17 वें दिन भी जारी रही। वे लगातार कामबंद कलमबंद हड़ताल में डटे हुए है। पंचायत सचिव संघ द्वारा आज शासन-प्रशासन को जगाने धरना स्थल में नगाड़ा व थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। जिससे वे पंचायत सचिवों की मांग सुने व दो वर्ष परीविक्षा पश्चात मांग को पूर्ण करे। वहीं आज भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा।

इसके बाद 12 जनवरी से 20 जनवरी तक क्रमिक भूख हडताल किया जाएगा।

सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायतो के कार्य हो गए ठप पंचायत सचिव के अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने से शासन कि महत्वपूर्ण कार्य नरूवा गरूवा घुरूवा बाड़ी योजना, शासन कि ड्रीम योजना गोधन न्याय योजना , पेंशन योजना, रोजगार गारंटी योजना आदि बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीणों को रोजगार गारंटी योजना से रोजगार नहीं मिलने से ग्रामीण मजदूर अब पलायन करने के लिए मजबुर हो रहे हैं, स्वक्षता कार्य, शौचालय निर्माण कार्य एवं गौठान निर्माण कार्य बंद पड़ा है। लोक सेवा गारंटी के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्र जैसे ए पी एल राशन कार्ड, बी पी एल राशन कार्ड, पी एम आवास निर्माण, नामांतरण, आबादी भूमि, पारिवारिक सहायता, श्रद्धांजलि योजना एवं जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। सचिव के हड़ताल में जाने से शासन के सभी विभागों का कार्य प्रभावित हो रही हैं।धरना प्रदर्शन में पंचायत सचिव सध व रोजगार सहायक सध के सदस्य बड़ी सख्या में शामिल हुये।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572406