कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम उमरादाह और पैरी में आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण छोटे बच्चों से हुए रूबरू 

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम उमरादाह और पैरी में आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण छोटे बच्चों से हुए रूबरू 
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम उमरादाह और पैरी में आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण छोटे बच्चों से हुए रूबरू 

 

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम उमरादाह और पैरी में आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण छोटे बच्चों से हुए रूबरू 

 बालोद :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम उमरादाह और गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पैरी में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने वहाॅ बच्चों को प्रतिदिन मिलने वाले पोषक आहार, गरम भोजन, खेल सामग्रियों व बच्चों के पोषण की स्थिति की जानकारी आंगनबाड़ी केन्द्र कार्यकर्ता से ली।

कलेक्टर ने बच्चों व गर्भवती एवं शिशुवती माताओं हेतु पकाए जा रहे भोजन का भी अवलोकन कर रोटी-सब्जी-दाल की गुणवत्ता परखी। उन्होंने कहा कि सभी को समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन दें। उन्होंने गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को टिफिन के माध्यम से घर पहुॅच भोजन प्रदाय करने की जानकारी भी ली।

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों से रंगों के नाम, कविता और प्रतिदिन मिलने वाले भोजन के बारे में भी पूछा। उन्होंने वहाॅ उपस्थित ग्रामीणों से भी चर्चा कर गाॅव में उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाले राशन सामग्री, पेंशन भुगतान, स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी ली।

इस दौरान एस.डी.एम. श्रीमती शीतल बंसल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद