इस शाला में किया गया बेहतरीन अयोजन बेटियों की पूजा कर कराया गया दैविक भोजन फिर बांटा गया प्रसाद

आर के देवांगन

इस शाला में किया गया बेहतरीन अयोजन बेटियों की पूजा कर कराया गया दैविक भोजन फिर बांटा गया प्रसाद
इस शाला में किया गया बेहतरीन अयोजन बेटियों की पूजा कर कराया गया दैविक भोजन फिर बांटा गया प्रसाद

इस शाला में किया गया बेहतरीन अयोजन बेटियों की पूजा कर कराया गया दैविक भोजन फिर बांटा गया प्रसाद

बालोद: अर्जुंदा//शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्जुंदा में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर शाला परिवार द्वारा कन्या भोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बेटियों के पांव में महावर लगाकर चुनरी ओढ़ाकर आरती पूजा किया गया साथ ही बेटियों को माता रानी की पसंदीदा व्यंजनहलुवा पूड़ी रसगुल्ला एवं केला फल के साथ भात दाल एवम कुम्हड़े की सब्जी भी बच्चो को विधिवत खिलाकर पूरे स्टाफ आत्मिक संतुष्टि प्राप्त किया गया।

साथ ही बेटियों (देवियों )को श्रृंगार सामान भी भेंट किया गया

यह दुर्गा अष्टमी को शानदार बनाने में मिथलेश प्रसाद शर्मा का विशेष योगदान रहा। उच्च श्रेणी शिक्षक शर्मा का मानना है इस कार्य से बच्चों में संस्कार तो आती ही है लेकिन बेटियों में ही सारे श्रृष्टि की देवी बसी है।

साथ ही बेटियों के उत्थान व शैक्षणिक विकास के लिए कई तरह के आयोजन करते रहते हैं।

बेटियों का जन्मदिन मनाकर उन्हें उपहार देना आमबात है

शर्मा जी का मानना है जिन बेटियों के मां बाप की स्थिति कमजोर है उनकी बिटिया भी अपने विचार निर्बल न करें।

इसीलिए अपने आपको रोक नहीं पाते और निःस्वार्थ बेटियों के मानसिक,शैक्षणिक विकास में लगे रहते हैं।

इस आयोजन में शाला के वरिष्ठ व्याख्याता दीन दयाल देशमुख दीप्ति ठाकुर ,शुभम पांडे, राधा निषाद के साथ ही सभी शिक्षकों का योगदान रहा 

साथ ही संस्था के प्रधान पाठक मिथलेश प्रसाद शर्मा एवम प्राचार्य नूतन गजेंद्र ने बच्चों को नवरात्रि एवम राम नवमी की शुभकामनाएं दी।

ये भी देखें cgnewsplus24