एक हजार घन मीटर मुरूम खुदाई का परमिशन,4 हजार घन मीटर से ज्यादा हो गया परिवहन, 6 हाईवा एक चैन माउंट मशीन, नायब तहसीलदार की कार्यवाही।

एक हजार घन मीटर मुरूम खुदाई का परमिशन,4 हजार घन मीटर से ज्यादा हो गया परिवहन, 6 हाईवा एक चैन माउंट मशीन, नायब तहसीलदार की कार्यवाही।
एक हजार घन मीटर मुरूम खुदाई का परमिशन,4 हजार घन मीटर से ज्यादा हो गया परिवहन, 6 हाईवा एक चैन माउंट मशीन, नायब तहसीलदार की कार्यवाही।

 

एक हजार घन मीटर मुरूम खुदाई का परमिशन,4 हजार घन मीटर से ज्यादा हो गया परिवहन, 6 हाईवा एक चैन माउंट मशीन, नायब तहसीलदार की कार्यवाही।

अर्जुंदा :- गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भालूकोन्हा तहसील डौंडीलोहारा जिला बालोद स्थित निजी भूमि खसरा नंबर 6/1 , 6/ 3 कुल रब्बा 0.83 व 0.3 हैक्टेयर में बंजर भूमि को कृषि योग्य भूमि निर्माण से प्राप्त होने वाले खनिज मुरम मात्रा एक हजार घन मीटर को परिवहन किए जाने हेतु कलेक्टर के आदेशानुसार 05.08.22 से 4.11.22 तक तीन माह की अवधि के लिए खनिज परिवहन हेतु अनुमति दिया जाता है।

परिवहन अनुमति एक हजार घनमीटर का परमिशन लेकर खेत बनाने के नाम से अनुमति से ,,, लगभग 4 हजार से ज्यादा मुरूम खुदाई पर देवरी नायब तहसीलदार ने खदान पर चार हाईवा और सड़क पर दो हाईवा और चैन माउंट रंगे हाथ पकड़ा,,, गुण्डरदेही।

आपको बता दें कि गुंडरदेही जनपद क्षेत्र के अंतिम ग्राम व विकासखंड डौंडीलोहारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भालूकोन्हा में एक किसान घासुराम ठाकुर जो खेत बनाने के नाम से खनिज विभाग ने एक व्यक्ति को 1000 घनमीटर का अनुमति दिया है।

   लेकिन वहां पर संबंधित ठेकेदार नियम के विपरीत खुदाई कर मुरूम का परिवहन कर रहे थे।

डौंडीलोहारा एसडीएम मनोज मरकाम के सूचना के बाद नायब तहसीलदार नितिन ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की प्रक्रिया कर रहे हैं। फिलहाल अर्जुंदा पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस जवान मांगने पर शिशिर पांडे के छुट्टी जाने पर वर्तमान प्रभारी विकास राजपूत के द्वारा पुलिस बल नहीं होने की बात कही गई, तो मुरूम खदान स्थल पर कार्रवाई विलंब हुआ।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश को दरकिनार कर खनिज विभाग के खनिज निरीक्षकों के द्वारा अनुमति देने के बाद दोबारा जांच नहीं करने के कारण आज बालोद जिले में अवैध माफियाओं को घर बनते जा रहे हैं। इस स्थान पर हो रहा मुरम की खुदाई गुंडरदेही अर्जुंदा क्षेत्र में कलेक्टर की आकस्मिक दौरा पर इन मुरूम खदान पर पड़ता नजर तभी अधिकारी भी अज्ञान पर हुई आज बड़ी कार्यवाही।

         प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भालूकोन्हा तहसील डौंडीलोहारा जिला बालोद स्थित निजी भूमि खसरा नंबर 6/1 , 6/ 3 कुल रब्बा 0.83 व 0.3 हैक्टेयर में बंजर भूमि को कृषि योग्य भूमि निर्माण से प्राप्त होने वाले खनिज मुरूम मात्रा 1000 घनमीटर को परिवहन किए जाने हेतु कलेक्टर के आदेशानुसार 05.08.22 से 4.11.22 तक तीन माह की अवधि के लिए खनिज परिवहन हेतु अनुमति दिया गया है।।। गाड़ी कार्यवाही में अर्जुंदा पुलिस की पुलिस बल विलंब से आने के कारण मुरूम की परिवहन करने वालों अपना गाड़ी निकाल कर भागने के प्रयास कर रहे थे।

    परंतु समाचार लिखे जाने तक प्रशासन के हाथ में कितनी गाड़ियां जब्त हुई यह तो कार्यवाही की बात पता चलेगा।। खदान पर सभी गाड़ी का नंबर वह वीडियो संवाददाता के पास उपलब्ध है।।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद

              आर के देवांगन