अवैध रूप से मुरुम उत्खनन और खनिज विभाग की जन सूचना के बाद भी चुप्पी इस बात को साबित करता है कि सड़क निर्माण में हो रहे मुरुम अवैध उत्खनन ठेकेदार से गठजोड़ को दर्शाता है।

अवैध रूप से मुरुम उत्खनन और खनिज विभाग की जन सूचना के बाद भी चुप्पी इस बात को साबित करता है कि सड़क निर्माण में हो रहे मुरुम अवैध उत्खनन ठेकेदार से गठजोड़ को दर्शाता है।
अवैध रूप से मुरुम उत्खनन और खनिज विभाग की जन सूचना के बाद भी चुप्पी इस बात को साबित करता है कि सड़क निर्माण में हो रहे मुरुम अवैध उत्खनन ठेकेदार से गठजोड़ को दर्शाता है।

 

अवैध रूप से मुरुम उत्खनन और खनिज विभाग की जन सूचना के बाद भी चुप्पी इस बात को साबित करता है कि सड़क निर्माण में हो रहे मुरुम अवैध उत्खनन ठेकेदार से गठजोड़ को दर्शाता है।

बालोद :-झलमला से शेरपार तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य में सड़क के दोनों ओर गड्ढा खोदकर मुरुम डाला जा रहा है।

ठेकेदार दैहान में स्थित शासकीय भूमि से अवैध रुप से मुरुम उत्खनन कर उसका सड़क निर्माण में उपयोग कर रहे है।शासकीय भूमि में दिनदहाड़े अवैध रुप से चैन माउंटेन के माध्यम से मुरुम उत्खनन करने एवं हाइवा के माध्यम से परिवहन किया गया है। इसके बाद भी खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्तर्गत वर्तमान में कबीरधाम की इफ्राकोंन मेसर्स सड़क निर्माण करा रही है। ग्राम झलमला से लेकर शेरपार तक सड़क के दोनों ओर गड्ढा खोदने के बाद मुरुम डालने का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार शासकीय भूमि में मुरुम उत्खनन के लिए खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग से अनुमति लेकर एवं रायल्टी पर्ची जारी करने के पश्चात मुरुम उत्खनन किये जाने का प्रावधान है, लेकिन ठेकेदार द्वारा नियमों को उल्लंघन कर बेखौफ होकर दिन-रात बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत खेरथाडीह ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम दैहान स्थित शासकीय भूमि में चैन माउंटेन मशीन के माध्यम से अवैध रुप से मुरुम का उत्खनन एवं परिवहन किया गया है। अब तक सैकड़ो हाइवा मुरुम का उत्खनन अवैध रुप से किया जा चुका है।

सड़क निर्माण कार्य में अवैध रुप से मुरुम उत्खनन एवं उसका परिवहन किये जाने के बाद भी खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा चैन माउंटेन एवं हाइवा को जब्ती न कर ठेकेदार को मौन स्वीकृति प्रदान की जा रही है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद