सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या.बालोद के सभागार में शनिवार को 14 मनोनीत अध्यक्षों का सम्मान समारोह मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा की उपस्थिति में आयोजित हुआ

सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या.बालोद के सभागार में शनिवार को 14 मनोनीत अध्यक्षों का सम्मान समारोह मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा की उपस्थिति में आयोजित हुआ
सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या.बालोद के सभागार में शनिवार को 14 मनोनीत अध्यक्षों का सम्मान समारोह मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा की उपस्थिति में आयोजित हुआ

 

सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या.बालोद के सभागार में शनिवार को 14 मनोनीत अध्यक्षों का सम्मान समारोह मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा की उपस्थिति में आयोजित हुआ

 

 

बालोद-जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या.बालोद के सभागार में शनिवार को 14 मनोनीत अध्यक्षों का सम्मान विधायक संगिता सिन्ह के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की सरकार जो भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही है वह किसानों की हितैषी सरकार है। हर क्षेत्र में किसानों को मजबूत करने के लिए कांग्रेस की सरकार काम कर रही है। आर्थिक संबल प्रदान कर रही है। किसानों की मेहनत का उन्हें उचित दाम मिल रहा है। यह कांग्रेस की सरकार है जो किसान की मेहनत और परिश्रम के महत्व को समझती है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार किसानों की मेहनत से उपजाए अन्न् के एक-एक दाने का महत्व समझती है।

निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि सभी किसानों के हित के लिए काम करते रहेंगे।इस अवसर पर जिला सभापति श्रीमती धनेश्वरी सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय चन्द्राकर,विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विनोद टावरी ,पूर्व शहर अध्यक्ष विनोद (बंटी)शर्मा , वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्णा साहू , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्यारेलाल केशरिया ,ब्लाक महामंत्री रोहित सागर वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र सिन्हा , धर्मेंद्र रामटेके , कृपा राम साहू ,सरपंच मुरलीधर भूआर्य जी,रूपेश यादव उपस्थित रहे! इनका हुआ सम्मान बालोद सोसायटी से पुरषोत्तम पटेल, पाररास से चंद्रशेखर साहू, तरौद रोममलाल यादव, साकरा मुरारी सुखतेल, परसोदा रामचंद्र नेताम,पिपरछेड़ी गजेंद्र भेड़िया, निपानी अगरसिंह साहू, मेढकी ,भूषण लाल श्रीवास्तव, बेलमंड दिनेश साहू,पोंडी द्रोणाचार्य साहू,बरही जनार्दन निषाद, साकरा(क) संतोष धनकर, करहिभदर पुराणिक साहू, लाटबोड़ वीमलेश साहू का सम्मान किया गया।

 

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद