अर्जुन्दा देशी शराब दुकान के पास एक अधेड़ की मारपीट कर की हत्या अर्जुन्दा थाना प्रभारी शिशिर पांडे के नृत्रित्व में अर्जुन्दा थाना की टीम ने 12 घण्टे के अंदर पकड़ कर 02 हत्या के आरोपीयो को गिरप्तार कर भेजा  जेल

 अर्जुन्दा देशी शराब दुकान के पास एक अधेड़ की मारपीट कर की हत्या  अर्जुन्दा थाना प्रभारी शिशिर पांडे के नृत्रित्व में अर्जुन्दा थाना की टीम ने 12 घण्टे के अंदर पकड़ कर 02 हत्या के आरोपीयो को गिरप्तार कर भेजा  जेल
 अर्जुन्दा देशी शराब दुकान के पास एक अधेड़ की मारपीट कर की हत्या  अर्जुन्दा थाना प्रभारी शिशिर पांडे के नृत्रित्व में अर्जुन्दा थाना की टीम ने 12 घण्टे के अंदर पकड़ कर 02 हत्या के आरोपीयो को गिरप्तार कर भेजा  जेल

 

अर्जुन्दा देशी शराब दुकान के पास एक अधेड़ की मारपीट कर की हत्या

अर्जुन्दा थाना प्रभारी शिशिर पांडे के नृत्रित्व में अर्जुन्दा थाना की टीम ने 12 घण्टे के अंदर पकड़ कर 02 हत्या के आरोपीयो को गिरप्तार कर भेजा  जेल

 

  अर्जुन्दा (बालोद):- आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही सोनसाय मौर्य के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय् के नेत्त्व में थाना अर्जुन्दा के टीम के द्वारा आरोपीगणों को पकड़कर लाया गया जिसका पृथक से कार्यवाही की गई।

    देशी शराब भठ्ठी अर्जुन्दा में दिनांक 06.03.2023 को अर्जुन्दा निवासी थलेश ठाकुर एंव प्रवीण यादव के द्वारा सुरेगांव निवासी जंगलू राम ठाकुर उम्र करीबन 50 वर्ष को शराब भठ्ठी के बाहर खुले जगह में शराब पीने की बात को लेकर आरोपीगणो द्वारा हत्या करने की नियत मृतक जंगलू राम ठाकुर के सीने एंव पेट में हाथ मुक्का से जोर-जोर से मारपीट कर भाग गये । मृतक शराब भठ्ठी के पास ज़मीन पर गिरा हुआ था जिसे ईलाज हेतु अर्जुन्दा अस्प. लाया गया था। बाद में परिजनो के द्वारा उसके दिनांक 08.03.2023 को मृतक का तबियत बिगड़ने से ईलाज हेतु शहीद अस्प. दल्ली राजहरा लेकर जा रहे थें कि रास्ते में करीबन 07/30 बजे मृतक जंगलू राम ठाकुर की मृत्यु हो जाने से उसके परिजनो को द्वारा थाना सुरेगांव को सूचना दिया गया। थाना सुरेगांव के द्वारा संपूर्ण मर्ग कार्यवाही कर घटना स्थल थाना अर्जुन्दा क्षेत्र का पाये जाने से डायरी प्राप्त् उपरांत असल मर्ग क्रमांक-09/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच किया गया। दिनांक घटना समय को मौजूद लोगो के द्वारा आरोपी थलेश ठाकुर एंव प्रवीण यादव के द्वारा एक राय होकर मृतक जंगलूराम ठाकुर को हत्या करने की नियत से उसके सीना एंव पेट को हाथ मुक्का से जोर-जोर से मारने उसके सीना के अंधरूनी भाग में काफी गंभीर चोंट लगने के कारण मौत हुआ है।

   जिसे पर दोनेा आरोपी थलेश ठाकुर एंव प्रवीण यादव के विरूद्ध हत्या का अपराध करना पाये जाने से अपराध क्रमांक’49/2023 धारा-302,34 भादवि कायम कर आरोपी थलेश ठाकुर उर्फ छोटू एंव प्रवीण यादव का पता तलास कर पुछताछ किया गया जो दिनांक घटना को अपराध कबूल करना स्वीकार किया गया।

   जिसका पृथक से मेमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया। संपूर्ण विवेचना से आरोपीगणो के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत सिद्ध पाये जाने से दिनांक 10.03.2023 के क्रमश: 14/30, 14/35 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

   इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय्, प्रआर.विकास सिंह.आर,बलेदव महावीर, भालेश्वर देवांगन, बनवाली राम साहू ,कमलेश रावटे, भूपतदास मानिकपुरी , नेमसिंह का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो नम्बर :- 94255 72406