हल्बा हल्बी आदिवासी समाज द्वारा 32 प्रतिशत आरक्षण के लिये अध्यादेश लाने की मांग को लेकर डोंडी लोहरा स्टेट हाईवे को किया जाम ,, छ ग ,सरकार मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के खिलाफ आक्रोशित हुये आदिवासी समाज  राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन सरकार को दिए अल्टीमेटम  आरक्षण नही मिलने की स्तिथि में आंदोलन आगे वृहद होगा

हल्बा हल्बी आदिवासी समाज द्वारा 32 प्रतिशत आरक्षण के लिये अध्यादेश लाने की मांग को लेकर डोंडी लोहरा स्टेट हाईवे को किया जाम ,, छ ग ,सरकार मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के खिलाफ आक्रोशित हुये आदिवासी समाज  राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन सरकार को दिए अल्टीमेटम  आरक्षण नही मिलने की स्तिथि में आंदोलन आगे वृहद होगा
हल्बा हल्बी आदिवासी समाज द्वारा 32 प्रतिशत आरक्षण के लिये अध्यादेश लाने की मांग को लेकर डोंडी लोहरा स्टेट हाईवे को किया जाम ,, छ ग ,सरकार मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के खिलाफ आक्रोशित हुये आदिवासी समाज  राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन सरकार को दिए अल्टीमेटम  आरक्षण नही मिलने की स्तिथि में आंदोलन आगे वृहद होगा

 

 हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के द्वारा 32 प्रतिशत आरक्षण के लिये अध्यादेश लाने की मांग को लेकर डोंडी लोहरा स्टेट हाईवे को किया जाम ,, छ ग ,सरकार मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के खिलाफ आक्रोशित हुये आदिवासी समाज  राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन सरकार को दिए अल्टीमेटम  आरक्षण नही मिलने की स्तिथि में आंदोलन आगे वृहद होगा

 

 

 डोंडी लोहरा :- देव लाल ठाकुर ने कहा कि भुपेश सरकार ने प्रदेशवासियों को आरक्षण के मामले में बार-बार गुमराह किया  ने कहा आदिवासी समाज शुरू से ही आदिवासियों के आरक्षण को लेकर मुखर रही और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से यह मांग करती रही कि अध्यादेश लाकर अधिसूचना जारी करें ताकि छत्तीसगढ़ को पता चले कि किस वर्ग का कितना प्रतिशत आरक्षण छत्तीसगढ़ राज्य में है ।आज छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी मान लिया प्रदेश में आदिवासियों का आरक्षण जीरो प्रतिशत है।

देवलाल ठाकुर ने कहा :- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने यहां के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण के विषय पर गुमराह किया 19 सितंबर उच्च न्यायालय के आदेश के अधिसूचना रद्द होने के बाद से ही सरकार जानती थी सारे वर्गों का आरक्षण 0% हो चुका है उसके बाद भी कभी कोर्ट का बहाना करके तो कभी और कुछ बहाना कर यहां के सारे आरक्षित वर्गों के साथ अन्याय करती रही और जाति को जाति से वर्ग को वर्ग से लड़ाने का कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी करते रहे ।

 

   छत्तीसगढ़ की जनता को भ्रामक जानकारी देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं ओबीसी वर्ग से माफी मांगे हैं ।

क्योंकि आज सरकार ने ही सूचना के अधिकार के तहत दी अपने पत्र में यह मान लिया कि छत्तीसगढ़ में किसी का भी आरक्षण नहीं है ।

आरक्षण इस समय छत्तीसगढ़ में 0% है कांग्रेस हमेशा आदिवासी समाज के साथ छल करती रही है कभी भी इन के विकास के लिए ठोस कार्य नहीं किए, हमेशा आदिवासी समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, ऐसी स्थिति में विधानसभा का विशेष सत्र में भी कांग्रेस की सरकार आदिवासियों के साथ छल कर सकती है, ।

अब आदिवासी समाज जाग गया है काग्रेस सरकार के भ्रम में आने वाला नहीं है और और अपने हक एवं अधिकार के लिए लड़ाई जारी रखेगा।

इस आंदोलन में देवलाल ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष इनम ठाकुर, घनश्याम कोठारी सचिव चैतन्य ठाकुर, दीनदयाल कृपाल, अमरू राम उर्वश,मोहन ठाकुर, हीरा ठाकुर, नागेश्वरी, विदेशी राम ठाकुर, अंजनी कोठारी, होरी लाल ठाकुर, गिरवर ठाकुर महामंत्री, देवेंद्र महला महासभा अध्यक्ष, बृजलाल कोसमा,हितेश चिराम,ब्लाक स्तरीय 16 सर्किल 52 ग्राम के हल्बा हल्बी भाई बहनों का चक्का जाम।विदेशी राम पिस्दा ने 32 परसेंट आदिवासी हक के बारे में अपने विचार रखे। 

नोट :- उक्त जानकारी देवलाल ठाकुर ने दी

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद