कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुध्द निरंतर की जा रही है कार्रवाई

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुध्द निरंतर की जा रही है कार्रवाई
कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुध्द निरंतर की जा रही है कार्रवाई

 

   कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुध्द निरंतर की जा रही है कार्रवाई

   

   बालोद,:- कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

          जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय बालोद के जवाहर पारा, पांडेपारा में आंगनबाड़ी केन्द्र के पास जांच किया गया, जिसमें जवाहर तालाब के पास मदिरापान करते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36 (च) 1 के तहत प्रकरण कायम किया गया।

      इसके अतिरिक्त माह में सार्वजनिक स्थानों में मदिरापान करने वालों के विरुध्द आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) 1 के तहत 33 प्रकरण दर्ज की गई, होटल-गुमटी ठेलों में मदिरा पीने-पिलाने के विरुध्द 42 प्रकरण एवं मदिरा के अवैध निर्माण, धारण, विक्रय के 01 प्रकरण कायम किया गया ।

       उन्होंने बताया कि आबकरी विभाग बालोद द्वारा जिले में 01 अप्रैल 2022 से 30 नवंबर 2022 तक 713 जगहों में छापामार कार्यवाही की गई।

       जिसमें सार्वजनिक स्थानों में मदिरापान करने वालों के विरुध्द 157 प्रकरण, होटल-गुमटी ठेलों में मदिरा पीने-पिलाने के विरुध्द 206 प्रकरण तथा मदिरा के अवैध निर्माण, धारण, विक्रय के 70 प्रकरण कुल 433 प्रकरण दर्ज कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो न :- 9425572406