कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दल्लीराजहरा से बालोद पहुॅचे 02 दिव्यांगजनों को दिलाई राहत दिव्यांग फलेश्वर को मिला बैटरी चलित ट्रायसायकल, देवेन्द्र निषाद का बनाया जा रहा मेडिकल सर्टिफिकेट कलेक्टर की संवेदनशीलता को देख दिव्यांको के नम आंखों से दिल से जताया आभार
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दल्लीराजहरा से बालोद पहुॅचे 02 दिव्यांगजनों को दिलाई राहत दिव्यांग फलेश्वर को मिला बैटरी चलित ट्रायसायकल, देवेन्द्र निषाद का बनाया जा रहा मेडिकल सर्टिफिकेट
कलेक्टर की संवेदनशीलता को देख दिव्यांको ने नम आंखों से दिल से जताया आभार
बालोद :-कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज दल्लीराजहरा से बालोद पहुॅचे 02 दिव्यांगजनों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें राहत दिलाई है।
दल्लीराजहरा निवासी दिव्यांग फलेश्वर आलेन्द्र और देवेन्द्र निषाद आज अपने चलने-फिरने में हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय बालोद पहुॅचे थे।
कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिव्यांग फलेश्वर आलेन्द्र को संयुक्त जिला कार्यालय में बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया तथा दिव्यांग देवेन्द्र निषाद का मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं होने की स्थिति में उसका तत्काल मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिए। जिसे मेडिकल सर्टिफिकेट बनने के उपरांत उन्हें नियमानुसार बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दिव्यांगों की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक निराकरण हेतु समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
समस्याओं के त्वरित निराकरण होने पर दिव्यांगजनों ने शासन-प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्या का समय पर निराकरण किया है, जिससे वे बहुत खुश हैं।
अब उन्हें कहीं भी आने-जाने में समस्या नहीं होगी, वे बैटरी चलित ट्रायसायकल के माध्यम से जाना-आना कर सकेंगे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो न :- 94255 72406