भैंसबोड़ में संचालित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं के अचानक बेहोश होने की और बच्चों चिल्लाने की हरकत रुकने का नाम नही ले रही इधर स्वास्थ विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर बच्चो की स्वास्थ्य की कर रही है जांच

भैंसबोड़ में संचालित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं के अचानक बेहोश होने की और बच्चों चिल्लाने की हरकत रुकने का नाम नही ले रही इधर स्वास्थ विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर बच्चो की स्वास्थ्य की कर रही   है जांच
भैंसबोड़ में संचालित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं के अचानक बेहोश होने की और बच्चों चिल्लाने की हरकत रुकने का नाम नही ले रही इधर स्वास्थ विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर बच्चो की स्वास्थ्य की कर रही   है जांच

 

भैंसबोड़ में संचालित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं के अचानक बेहोश होने की और बच्चों चिल्लाने की हरकत रुकने का नाम नही ले रही इधर स्वास्थ विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर बच्चो की स्वास्थ्य की कर रही है जांच

बालोद :-भैंसबोड़ में संचालित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं के अचानक बेहोश होने और जोर-जोर से चिल्लाने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी चार छात्राएं अचानक बेहोश हो गई व चिल्लाने लगी। अब तक 11 छात्राओं में इस तरह की शिकायत आ चुकी है।

वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल पहुंचकर मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य जांच की। प्रभावित छात्राओं से पूछताछ की गई व उनकी भी जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने पूछा तो छात्राओं ने कहा कि हम कैसे बेहोश होते हैं और क्यों चिल्लाते हैं, यह हमें पता नहीं है। ये अचानक होता है, हम भी परेशान हैं।

■ बीएमओ ने कहा-सभी का स्वास्थ्य ठीक ■

बीएमओ डौंडी डॉ. विजय ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व चिरायु की टीम भी स्कूल पहुंची थी। सभी 11 छात्राओं को बुलाकर स्वास्थ्य जांच की गई। काउंसलिंग भी की गई, लेकिन सब ठीक था। काउंसलिंग के बाद चार छात्राएं जोर-जोर से चिल्लाने लगी। अभी टीम स्कूल में लगातार रहेगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग असली कारण भी नहीं बता पा रहा है।

■ दिमाग में कोई गलत सोच न रखें, पढ़ाई पर ध्यान दें ■

बीएमओ व चिकित्सकों की टीम ने कहा कि छात्राएं अपने मन को न भटकाएं बल्कि पढ़ाई पर ध्यान दें। वहीं शिक्षकों को भी निर्देश दिए कि छात्राओं को मोटिवेशन कराएं। इन छात्राओं के मन में किसी भी प्रकार का भय या गलतफहमी न पालने को सलाह दी।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406