*राज्यस्तरीय पर्वतारोहण,व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर दार्जलिंग में जिला बालोद के स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया*

*राज्यस्तरीय पर्वतारोहण,व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर दार्जलिंग में जिला बालोद के स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया*
*राज्यस्तरीय पर्वतारोहण,व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर दार्जलिंग में जिला बालोद के स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया*

*राज्यस्तरीय पर्वतारोहण,व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर दार्जलिंग में जिला बालोद के स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया*

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में राज्यस्तरीय पर्वतारोहण ,व्यक्तित्व विकास आपदा प्रबंधन शिविर दार्जलिंग का आयोजन नेशनल एडवेंचर सेंटर कुर्सेआंग दार्जलिंग पश्चिम बंगाल में दिनांक 16-01-2023 से 20-01-2023 तक किया गया | जिसमें बालोद जिले से 07 स्काउट ,02 गाइड,एवं 01 प्रभारी सम्मिलित हुए| इस साहासिक गतिविधि शिविर में बच्चों ने कठिन परिस्थिति में जीवन यापन करने ,ठंडे स्थानों पर अपने आप को सुरक्षित रखना,पहाड़ो में पगडंडियों के सहारे 11 किलोमीटर ट्रेकिंग करना,बिना बर्तन के भोजन बनाना, तीरंदाजी, गन शूटिंग,तथा हिमालयन माउंटेन इंस्टिट्यूट दार्जलिंग में एडवेंचर सेंटर में साहसिक गतिविधि , मंकी क्रॉलिंग,आदि में हिस्सा लिया | इस शिविर में बालोद जिले से स्काउट - रामरतन ,तेजेश्वर,तोमेश्वर,नागेन्द्र दास, निखिल कुमार,अविजित सिंह,देवेंद्र कुमार,गाइड - हर्षा कोसरिया,सिवाय, एवं जिला प्रभारी के रूप में चंद्रशेखर दिल्लीवार रोवर लीडर शा.उ.मा. वि. मोहदीपाट ,(विकासखंड सचिव )सम्मिलित हुए | इस शिविर की सफलता पर जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर ,जिला अध्यक्ष सुभाष पुसतकर ,जिला आयुक्त स्काउट मुकुल के पी साव (Deo),सहा जिला आयुक्त गुण्डरदेही नरेश कुमार यादव (Beo),जिला सचिव अरविंद सोनी जी ,जिला संगठन आयुक्त अवधेश विश्वकर्मा , सहा. जिला संगठन आयुक्त प्रेमलता चंद्राकर जी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन लाल सिन्हा ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त सीमा साहू, जिला कोषाध्यक्ष मिलन सिन्हा सहित जिले के समस्त विकास खण्ड सचिव एवं समस्त स्काउटर एवं गाइडर ने शुभकामनाएं प्रेषित की |