*विधायक मण्डावी की अनुशंसा पर वासडी एवम सीतागांव में 33/11 के.व्ही. का सब स्टेशन स्वीकृत*

*विधायक मण्डावी की अनुशंसा पर वासडी एवम सीतागांव में 33/11 के.व्ही. का सब स्टेशन स्वीकृत*
*विधायक मण्डावी की अनुशंसा पर वासडी एवम सीतागांव में 33/11 के.व्ही. का सब स्टेशन स्वीकृत*

विधायक मण्डावी की अनुशंसा पर वासडी एवम सीतागांव में 33/11 के.व्ही. का सब स्टेशन स्वीकृत

मोहला/मानपुर/ चौकी क्षेत्र के किसानों एवम उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ* 

किसानों का मसीहा भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवम इन्द्रशाह मण्डावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवम विधायक मोहला-मानपुर के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विधुत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत ग्रामीण अंचल में समुचित वोल्टेज आपूर्ति के उद्देश्य से ग्राम वासडी एवम सीतागांव में 33/11 के.व्ही. का सब स्टेशन की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर क्षेत्र वासियो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवम क्षेत्रीय विधायक को ढेर सारी बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए जिसमे मुख्य रूप से दिनेश शाह मण्डावी अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर, लगनु राम चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला, कुमारी बाई जुरेसिया अध्यक्ष जनपद पंचायत चौकी, लच्छु सावला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मानपुर, नोहरु राम कमेटी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहला, अनिल मानिकपुरी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौकी, संजय जैन महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, वीरेंद्र मसीहा सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव, गमिता लोनहारे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला, शाहिदा बेगम उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर, नरोत्तम देहारी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत चौकी, कन्हैया राजपूत महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, धनंजय पांडेय, रामेंद्र गोआर्य, राजकुमार धुर्वे, हेमलता ठाकुर, मीना मांझी अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहला, सुरजीत ठाकुर, निक्कू लोनहारे, राजेन्द्र जुरेसिया, दिलीप सिगने, मनीष निर्मल, बालचंद कोरेटी, नवल सिंह मण्डावी, करण बोगा, रामकेवल विश्वकर्मा, समीम तिगाला, घसिया नाग, पंडित कोसमा, रामदास मण्डावी, राजेन्द्र चक्रधारी, अब्दुल खालिख खान, लता साव, दिनेश साहू एवम आस पास के सरपंच एवम जनप्रतिनिधि थे। 

उक्त जानकारी आईटी सेल विधान सभा प्रभारी खिलेस निर्मारकर के द्वारा दी गई

 समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:-

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus