जिला मुख्यालय के जुर्रीपारा में स्थित नव निर्मित भव्य शिवालय में 12 शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह    पहले दिन गुरुवार को 12 ज्योतिर्लिंग एवं मूर्तियों के साथ भव्य रुप फूल मालाओं से सुसज्जित वाहनों से पूरे वार्ड में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा

जिला मुख्यालय के जुर्रीपारा में स्थित नव निर्मित भव्य शिवालय में 12 शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह     पहले दिन गुरुवार को 12 ज्योतिर्लिंग एवं मूर्तियों के साथ भव्य रुप फूल मालाओं से सुसज्जित वाहनों से पूरे वार्ड में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा
जिला मुख्यालय के जुर्रीपारा में स्थित नव निर्मित भव्य शिवालय में 12 शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह     पहले दिन गुरुवार को 12 ज्योतिर्लिंग एवं मूर्तियों के साथ भव्य रुप फूल मालाओं से सुसज्जित वाहनों से पूरे वार्ड में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा

 

जिला मुख्यालय के जुर्रीपारा में स्थित नव निर्मित भव्य शिवालय में 12 शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह

   पहले दिन गुरुवार को 12 ज्योतिर्लिंग एवं मूर्तियों के साथ भव्य रुप फूल मालाओं से सुसज्जित वाहनों से पूरे वार्ड में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा

 

 

  बालोद :--जिला मुख्यालय के जुर्रीपारा में स्थित नव निर्मित भव्य शिवालय में 12 शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पहले दिन गुरुवार को 12 ज्योतिर्लिंग एवं मूर्तियों के साथ भव्य रुप फूल मालाओं से सुसज्जित वाहनों से पूरे वार्ड में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

    इस दौरान महिलाए और युवतियों ने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में शामिल हुए।

 

   शोभायात्रा शाम 5 बजे शिव मंदिर प्रांगण से निकाली गई जो वार्ड के प्रमुख स्थानों से होते हुए पुन मंदिर स्थल पर पहुंचकर शोभा यात्रा संपन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बूढ़े-बच्चों ने हिस्सा लिया । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नव निर्मित भव्य शिवालय में श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

   तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 16 , 17 व 18 फरवरी को होगा।

 

  पंडित पुष्कर शास्त्री ने बताया कि गुरुवार को कलश यात्रा, पंचाग वेदी पूजन, अन्नाधिवास और जलाधिवास पूजन किया गया, 16 फरवरी को वेदी पूजन,पुष्पा धिवास,शरया धिवास,वास्तुपूजन, वास्तु पूजन,वस्तु जाप,गायत्री जाप, महामृत्युंजय मंत्र जाप और 18 फरवरी को प्रातः कालीन पुजा, दश विधि स्नान,मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक,हवन पूजन और प्रसाद वितरण होगा।

   उक्त आयोजन में तेज राव अरुण उपाध्याय मोहन सोनकर भोला देशमुख मया पटेल पुरुषोत्तम सोनवानी राकेश निषाद दिलीप निषाद दिलीप देशमुख तुलसी राम सेवा राम राजेश तारम सन्तोष सोनकर लोमश सोनकर प्रभाकर देशमुख,गन्नू देवांगन, नरेंद्र देवांगन रामलाल साहू सहित अन्य लोगो का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो नम्बर :- 94255 72406