*स्काउट गाइड के बच्चों ने मतदान केंद्रों में किया सहयोग*

cgnewsplus24

*स्काउट गाइड के बच्चों ने मतदान केंद्रों में किया सहयोग*
*स्काउट गाइड के बच्चों ने मतदान केंद्रों में किया सहयोग*

*स्काउट गाइड के बच्चों ने मतदान केंद्रों में किया सहयोग*

बालोद//CG//विधानसभा चुनाव 2023 में भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बालोद के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र में सेवा कार्य हेतु स्काउट गाइड के बच्चों की सेवा ली गयी थी | जिसमे स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहंदीपाट विकासखंड गुण्डरदेही जिला बालोद के रोवर,रेंजर,स्काउट,गाइड के द्वारा 07 मतदान केंद्र क्रमशः-मोहंदीपाट,माहुद अ, खुरसुल,बघेली,गोड़ेला,खुर्सीपार,देवरी द , में अपनी सेवाएं प्रदान की इस सेवा कार्य में डोमन, अनुराग ,पोखेंद्र,हितेश,चित्रांस, भीखम,लीलेश्वर, जितेश्वर,प्रवीण, साहित्य,हर्षराज,नागेंन्द्र, लक्ष्मी,फाल्गुनी,स्नेहा, जानवी,मोनिका,शालिनी,मीनाक्षी,लुप्तविशा, पायल,लोकेश्वरी,नंदिता,हिमांशी,समेत अन्य बच्चे इस सेवा कार्य में योगदान दिया |साथ ही संस्था के प्राचार्य अर्चना चौरे का सफल नेतृत्व रहा |

इस कायर्क्रम का संचालन स्काउट प्रभारी चंद्रशेखर दिल्लीवार ने किया | इस कार्य के सफल आयोजन पर DOC (G) प्रेमलता चंद्राकर,DTC(S)2023 भुवन लाल सिन्हा, DTC (G) सीमा साहू समेत जिला संघ बालोद के समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया |

देखें cgnewsplus24 यूटयूब चैनल