कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक जनदर्शन में सुनी गई आम लोगों की समस्याएं
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक जनदर्शन में सुनी गई आम लोगों की समस्याएं
बालोद :- कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर पूरी संवेदनशीलता के साथ उनके मांगों एवं समस्याओं को सुना।
इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने जनदर्शन में पहुँचे लोगों से बारी-बारी मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भटगांव निवासी शंकुतला ने राशन कार्ड बनाने की मांग की। डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम अण्डी निवासी तीरथराम ने आकस्मिक वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए फसल की मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की।
जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न विकासखण्डों से बड़ी संख्या में लोग अपनी माँगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा से मुलाकात करने पहुँचे थे।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट खास ;- अरुण उपाध्याय बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406