चिन्मय ठाकुर बने मिलिट्री में लेफ्टिनेंट बचपन का सपना हुआ पूरा

चिन्मय ठाकुर बने मिलिट्री में लेफ्टिनेंट बचपन का सपना हुआ पूरा
चिन्मय ठाकुर बने मिलिट्री में लेफ्टिनेंट बचपन का सपना हुआ पूरा

 

चिन्मय ठाकुर बने मिलिट्री में लेफ्टिनेंट बचपन का सपना हुआ पूरा

बालोद :- छत्तीसगढ़ से लेफ्टिनेंट चिन्मय ठाकुर पुत्र भूपेंद्र ठाकुर माया ठाकुर ग्राम मनौद निवासी स्वर्गीय मन्नू लाल ठाकुर एवम सुशीला ठाकुर के पौत्र है तथा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालोद देवलाल ठाकुर के भांजे हैं जिन्होंने स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल अम्बिकापुर 6 से 12 तक एवम स्कूल से बेस्ट कैडेट अवार्ड सहित 12 th उसी वर्ष NDA राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे खड़गवासला हेतु चयन 3 साल NDA में प्रशिक्षण एवं स्नातक NDA में निशान टोली का नेतृत्व NDA के बाद एक साल IMA MILITARY ACADEMY में प्रशिक्षण उपरांत कल पासिंग आउट परेड में दिनांक 10 जून को कमीशन प्राप्त कर सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंटके रूप में लद्दाख में सेवा देंगे छत्तीसगढ़ से 4 युवा की पोस्टिंग की गई है. देश के भावी सैन्य अफसर सरहद की निगाहबानी को तैयार हैं। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आज होने वाली पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को 331 युवा अफसरों की टोली मिल गई है। इसके अलावा सात मित्र देशों के 42 कैडेट भी आइएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी सेना का हिस्सा बने हैं। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बतौर निरीक्षण अधिकारी परेड की सलामी ली। विदित हो कि चिन्मय ठाकुर, भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारख़ाना मर्यादित कवर्धा के प्रबंध संचालक भूपेन्द्र ठाकुर के सुपुत्र है। एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता,पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालोद देवलाल ठाकुर के भांजे चिन्मय ठाकुर बचपन से ही पड़ाई में मेधावी है, बचपन से ही उनकी रुचि भारतीय सेना में अधिकारी के पद पर सेवा देने में रही है. चिन्मय ठाकुर के सेना अधिकारी बनने पर ग्राम मनौद और बालोद क्षेत्र के सभी नागरिकों में हर्ष है चिन्मय को इस उपलब्धि पर आशीर्वाद एवं बधाई देने वालों में जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ,जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन, अभिषेक शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव ,जिला मंत्री शरद ठाकुर, नरेश साहू जयेश ठाकुर ,लोकेश श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, प्रेम साहू ,आदित्य पिपरे, जितेंद्र साहू ,तोमन साहू, दीपा साहू, खिलेश्वरी साहू ,कमलेश सोनी ,सुरेंद्र देशमुख, संजय साहू, एकांत पवार, कमल पनपालिया ,शेखर वर्मा ,नरेंद्र सोनवानी

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406