सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण एवं बेरोजगारी भत्ता हेतु आनलाइन आवेदन भराने का कार्य 01 अपै्रल से शुरू कलेक्टर ने वीडियों काॅन्फ्रेसिंग लेकर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण एवं बेरोजगारी भत्ता हेतु आनलाइन आवेदन भराने का कार्य 01 अपै्रल से शुरू कलेक्टर ने वीडियों काॅन्फ्रेसिंग लेकर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की
सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण एवं बेरोजगारी भत्ता हेतु आनलाइन आवेदन भराने का कार्य 01 अपै्रल से शुरू कलेक्टर ने वीडियों काॅन्फ्रेसिंग लेकर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की

 

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण एवं बेरोजगारी भत्ता हेतु आनलाइन आवेदन भराने का कार्य 01 अपै्रल से शुरू

कलेक्टर ने वीडियों काॅन्फ्रेसिंग लेकर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की

 

बालोद :- राज्य में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण एवं शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने हेतु आॅनलाइन आवेदन भराने का कार्य 01 अपै्रल से प्रारंभ हो रहा है।

   कलेक्टर  कुलदीप शर्मा ने बालोद जिले में इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आज वीडियों काॅन्फ्रेसिंग लेकर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

  कलेक्टर  शर्मा ने इन दोनों कार्यों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इसे निर्विघ्न एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न करने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

   इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी वीडियों काॅन्फ्रेसिंग में शामिल हुए।

   कलेक्टर ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता हेतु आॅनलाइन आवेदन भराने के पश्चात् आवेदनों एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु निर्धारित स्थानों में पेयजल, बैठक एवं छांव इत्यादि की समूचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

   उन्होंने बेरोजगारी भत्ता हेतु दस्तावेज के सत्यापन के कार्य में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने एक दिन में सत्यापन कार्य पूरा नहीं होने पर अगले दिन सत्यापन कराने के निर्देश दिए।

   कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस कार्य की सतत् माॅनिटरिंग कर कार्य को सफलतापूर्वक संपादित कराने के निर्देश दिए।

    इस दौरान कलेक्टर  शर्मा ने 01 अपै्रल से शुरू हो रहे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

   उन्होंने सभी अधिकारियों को पहले दिन 01 अपै्रल को अनिवार्य रूप से फील्ड में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य हेतु नियुक्त किए गए सभी सुपरवाइजरों को इस कार्य को विशेष सावधानी के साथ तथा निर्धारित समयावधि मेें पूरा करने के निर्देश दिए।

  कलेक्टर शर्मा ने अधिकारियों को 01 अपै्रल को सुबह 10 बजे अनिवार्य रूप से सर्वे कार्य को प्रारंभ कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सुबह 09 बजे अनिवार्य रूप से कार्य स्थल पर पहुंच जाने के निर्देश दिए।

   कलेक्टर शर्मा ने इस कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पास उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर शर्मा ने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इस कार्य को पूरी ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

 इस दौरान उन्होंने इस कार्य को बेहतर ढंग से पूरा कराने हेतु अपनी शुभकामनाएं भी दी।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो नम्बर :/ 94255 72406