डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के किल्लेकोड़ा नाला को आदर्श नाला के रूप में किया गया चयन नाला के अंतर्गत 43 संरचना का किया गया निर्माण, आसपास के कुंए में लगभग तीन फिट जल स्तर की हुई वृद्धि

डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के किल्लेकोड़ा नाला को आदर्श नाला के रूप में किया गया चयन  नाला के अंतर्गत 43 संरचना का किया गया निर्माण, आसपास के कुंए में लगभग तीन फिट जल स्तर की हुई वृद्धि
डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के किल्लेकोड़ा नाला को आदर्श नाला के रूप में किया गया चयन  नाला के अंतर्गत 43 संरचना का किया गया निर्माण, आसपास के कुंए में लगभग तीन फिट जल स्तर की हुई वृद्धि

 

डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के किल्लेकोड़ा नाला को आदर्श नाला के रूप में किया गया चयन

नाला के अंतर्गत 43 संरचना का किया गया निर्माण, आसपास के कुंए में लगभग तीन फिट जल स्तर की हुई वृद्धि

 

    बालोद, :- जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के किल्लेकोड़ा नाला को आदर्श नाला के रूप में चयन किया गया है। इस नाला के अंतर्गत ब्रशवुड चेक डैम, लूज बोल्डर चेक डैम, गेबियन स्ट्रक्चर, आदि 43 संरचना का निर्माण किए गया है।

    जिससे आसपास के कुएं में लगभग तीन फिट जल स्तर में वृद्धि हुई है। इसके फलस्वरूप लगभग 13 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि रकबा में वृद्धि हुई है।

   इस नाला के आसपास के किसानों को आजीविका में वृद्धि हेतु क्षेत्र उपचार कार्यों को भी सम्मिलित किया गया है। नाला में बने संरचना के कारण लगभग 01 से 1.5 माह नाले के बहाव में वृद्धि हुई है। इस नाले में किए गए बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप किल्लेकोड़ा नाला की राज्य स्तरीय सराहना हो रही है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406