जिले में खाद एवं बीज की उपलब्धता पर्याप्त किसान भाईयों से उन्नत किस्म के बीजों एवं खाद का अधिक से अधिक उठाव करने की अपील की गई

जिले में खाद एवं बीज की उपलब्धता पर्याप्त किसान भाईयों से उन्नत किस्म के बीजों एवं खाद का अधिक से अधिक उठाव करने की अपील की गई
जिले में खाद एवं बीज की उपलब्धता पर्याप्त किसान भाईयों से उन्नत किस्म के बीजों एवं खाद का अधिक से अधिक उठाव करने की अपील की गई

 

जिले में खाद एवं बीज की उपलब्धता पर्याप्त किसान भाईयों से उन्नत किस्म के बीजों एवं खाद का अधिक से अधिक उठाव करने की अपील की गई

बालोद,:-कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि बालोद जिले में खरीफ वर्ष 2023-24 के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध है।

   उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत जिला बालोद को 47270 क्विं. खरीफ बीज की मांग प्राप्त हुई है।

  जिसके अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड झलमला में खरीफ बीज की उपलब्धता 22702.70 क्विं. एवं अन्य स्त्रोंत (निजी क्षेत्र) में 3727.60 क्विं., कुल 26430.30 क्विं. बीज उपलब्ध है। वर्तमान में जिले के 122 सेवा सहकारी समितियों में धान किस्म पीकेवीएचएमटी 129.00 क्विंटल, आईआर-64-961.20 क्विंटल, एमटीयू-1010-1686.90 क्विंटल, एमटीयू-1001 1720.50 क्विंटल, महामाया - 1884.00 क्विंटल, स्वर्णा-8835.30 क्विंटल, स्वर्णा सब-1- 4646.70 क्विंटल का कुल 20898.10 क्विंटल का भण्डारण एवं निजी दुकानों में 3727.60 क्विंटल, इस प्रकार जिले में कुल 24625.70 क्विंटल का भण्डारण हो चुका है, जिसमें सेवा सहकारी समितियों द्वारा 3108.00 क्विंटल एवं निजी दुकानों से 758.24 क्विंटल धान बीज का वितरण किया जा चुका है। जिले में कृषकों के लिए खरीफ बीज की कोई कमी नहीं है। इसी प्रकार जिले को उर्वरक यूरिया 26200, सि.सु.फा.14100, डी.ए.पी. 12500, एम.ओ.पी. 2750 तथा एन.पी.के. 3300 मि.टन कुल 58850.00 मि.टन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, लक्ष्य के विरूद्ध भण्डारण - यूरिया 15614, सि.सु.फा. 5659, डी.ए.पी. 11335, एम.ओ.पी. 2090 एन.पी.के. 3112 मि.टन. कुल 37810.00 मि.टन का भण्डारण किया जा चुका है। कृषकों द्वारा यूरिया 10217. सि.सु.फा. 2630, डी.ए.पी. 6765, एम. ओ. पी. 1145, एन.पी.के. 1773 मि.टन, कुल 22530 मि.टन का अग्रिम उठाव किया गया है। जिले में यूरिया 5396, सि.सु.फा. 3027. डी.ए.पी. 4570, एम.ओ.पी. 945 तथा एन.पी.के. 1338 मि.टन शेष है। लक्ष्य के विरूद्ध उर्वरक का भण्डारण 64 प्रतिशत, भण्डारण के विरूद्ध अग्रिम उठाव 60 प्रतिशत किया जा चुका है। साथ ही सेवा सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध है। किसान भाईयों से अपील है कि उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि हेतु उन्नत किस्म के बीजों एवं गुणवत्ता युक्त खाद का अधिक से अधिक उठाव करें।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406