लोकनिर्माण विभाग की लगातार देखी जा रही जिले में अनदेखी एवं लापरवाही के चलते पुलिया धसकने के चार माह के पश्चात् भी पुलिया के संधारण अथवा नवीनीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया

लोकनिर्माण विभाग की लगातार देखी जा रही जिले में अनदेखी एवं लापरवाही के चलते पुलिया धसकने के चार माह के पश्चात् भी पुलिया के संधारण अथवा नवीनीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया
लोकनिर्माण विभाग की लगातार देखी जा रही जिले में अनदेखी एवं लापरवाही के चलते पुलिया धसकने के चार माह के पश्चात् भी पुलिया के संधारण अथवा नवीनीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया

 

  लोकनिर्माण विभाग की लगातार देखी जा रही जिले में अनदेखी एवं लापरवाही के चलते पुलिया धसकने के चार माह के पश्चात् भी पुलिया के संधारण अथवा नवीनीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया

  बालोद :- लोकनिर्माण विभाग की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते पुलिया धसकने के चार माह के पश्चात् भी पुलिया के संधारण अथवा नवीनीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

   ग्राम बोड़की से ग्राम पोण्डी- मटिया पहुंच मार्ग तथा ग्राम लोण्डी से ग्राम बिरेतरा पहुंच मार्ग के मध्य दो स्थानों पर बनाए गए पाईप पुलिया मानसूनी बारिश के दबाव के चलते आधी से अधिक ध्वस्त हो चुकी है।

   वर्तमान स्थिति यह है कि भारी वाहन के दबाव के चलते पाईप पुलिया पूरी तरह जमींदोज होने की स्थिति में पहुंच गया है जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।

   बता दे कि उक्त मार्ग में खेतों से बहकर निकलने वाली पानी को समीप से गुजरे नाले में समाहित किए जाने ग्रामीण मार्ग के मध्य पाईप पुलिया का निर्माण किया गया है।

    वर्तमान प्रथम मानसूनी बारिश में ही पाईप पुलिया धसकने लगा था।उक्त संबंध में ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया गया था लेकिन पुलिया धसकने के चार माह के पश्चात् भी विभाग द्वारा पुलिया के संधारण अथवा नवीनीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

    पानी के निरंतर बहाव के चलते पाईप पुलिया पूरी तरह खोखला हो गया है। पाईप पुलिया के नीचे से मिट्टी पूरी बह चुकी है।

   उक्त दोनो पुलिया के संबंध में जानकारी के पश्चात् भी विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश पनपने लगी है।

   इन दिनों फसल कटाई का कार्य युध्द स्तर प्रंकि जा रही हैं। ऐसे में किसानों को उक्त मार्ग से ही होकर फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर तथा ट्रेक्टर जैसे भारी वाहनों को लेकर आवागमन कर रहे है ।

   पाईप पुलिया जमींदोज होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कृषि कार्य प्रभावित होने से कृषकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।

 

रिपोर्ट स्पेशल :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :-94255 72406