नगर तथा विकासखंड में एक भी पैथॉलाजी लैब लॉयसेंसी नही नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध पैथोलॉजी लैब की रिपोर्ट से मरीजों की जान दांव पर रहती है।
नगर तथा विकासखंड में एक भी पैथॉलाजी लैब लॉयसेंसी नही
नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध पैथोलॉजी लैब की रिपोर्ट से मरीजों की जान दांव पर रहती है।
डौंडी लोहारा :-- अगर स्वास्थ्य विभाग की जानकारी को सही माने तो नगर तथा विकासखंड में एक भी पैथॉलाजी लैब लॉयसेंसी नही है और इन्ही गैर-लायसेंसी पैथोलॉजी सेंटरों के जांच रिपोर्ट के भरोसे डॉक्टर अपने मरीजों का इलाज कर मरीजों को दवाइयां दे रहे है।
अब अगर ऐसे में किसी गैर -लायसेंसी पैथोलॉजी लैब से गलत रिपोर्ट जारी हो गया और रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों द्वारा मरीज का इलाज कर गलत दवाइयां दे दी गयी तो उस मरीज की हालत क्या हो सकती है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है और उस मरीज को गैर -लायसेंसी पैथोलॉजी लैब के रिपोर्ट के कारण क्या कीमत चुकाना पड़ सकता है ये सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाते है, मगर डौंडी लोहारा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में इन्ही गैर -लायसेंसी पैथोलॉजी लैबो के रिपोर्ट के भरोसे ही मरीजों का इलाज लगातार जारी है।
इससे भी गम्भीर बात यह है कि डौंडी लोहारा नगर मुख्यालय तथा पूरे विकासखंड में एक भी पैथोलॉजी लैब को लैब संचालित करने का लाइसेंस प्राप्त नही है।जबकि आज के दौर में पैथोलॉजी लैबो में हुए जांच के आधार पर ही अधिकांश डॉक्टर मरीजों का इलाज करते है।
ऐसे में जब अवैध पैथोलॉजी लैबो से जांच रिपोर्ट आयेगी तो उस मरीज के साथ कभी भी अनहोनी घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि नगर मुख्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्र में एक भी पैथोलॉजी लैब को लायसेंस प्राप्त नही होने से सभी संचालित लैब गैरकानूनी ढंग से संचालित हो रहे है।नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से पैथोलॉजी लैबो का संचालन हो रहा है जिससे कभी भी किसी भी मरीज के साथ अनहोनी होने से इंकार नही किया जा सकता है।
इस तरह की घटना किसी मरीज के जान जाने का कारण बन सकती है । नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में संचालित पैथोलॉजी लैबो पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि पैथोलॉजी लैबो द्वारा विधिवत लायसेंस प्राप्त कर अधिकृत व्यक्ति द्वारा मरीजों का सही टेस्ट किया जा सके।
जांच की टीम बनी सुस्त
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध तरीके से संचालित पैथोलॉजी लैबो की जांच करने के लिए टीम बनायी गयी है जिसे प्रत्येक माह में कम से कम एक बार जांच करना है। मगर अधिकृत जांच टीम द्वारा नियमानुसार जांच नहीं किए जाने से अवैध तरीके से संचालित पैथोलॉजी लैबो पर रोक या अंकुश नहीं लग पा रहा है।
और उनके हौसले बुलंद होने से उनके द्वारा लंबे समय से बगैर लॉयसेंस के पैथोलॉजी लैब संचालित किया जा रहा है।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406