विधानसभा आम निर्वाचन 2023 जिले के विभिन्न स्थानों में एसएसएटी की कुल 09 टीम पूरे समय सक्रिय    मार्ग में गुजरने वाले वाहनों का किया जा रहा है सुक्ष्मता के साथ जाँच

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 जिले के विभिन्न स्थानों में एसएसएटी की कुल 09 टीम पूरे समय सक्रिय     मार्ग में गुजरने वाले वाहनों का किया जा रहा है सुक्ष्मता के साथ जाँच
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 जिले के विभिन्न स्थानों में एसएसएटी की कुल 09 टीम पूरे समय सक्रिय     मार्ग में गुजरने वाले वाहनों का किया जा रहा है सुक्ष्मता के साथ जाँच

 

  विधानसभा आम निर्वाचन 2023 जिले के विभिन्न स्थानों में एसएसएटी की कुल 09 टीम पूरे समय सक्रिय

   मार्ग में गुजरने वाले वाहनों का किया जा रहा है सुक्ष्मता के साथ जाँच

   बालोद,:- 20 अक्टूबर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान बालोद जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो में तैनात कुल 09 एसएसटी टीम द्वारा मुस्तैदी के साथ कार्य करते हुए मार्ग से गुजरने वाली सभी वाहनों का सतत् निगरानी की जा रही है।

   जिससे की निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से नकदी, शराब अथवा अन्य कोई भी सामान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है उसकी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

    निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सहायक नोडल अधिकारी  नेेमेन्द्र देशमुख ने बताया कि एसएसटी टीम में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों का सुक्ष्मता से जाँच की जा रही है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406