’’मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के तहत 15 अगस्त तक संचालित ’वसुधा वंदन’ कार्यक्रम में प्रत्येक ग्रामों में किया जा रहा है। 75 पौधों का रोपण जिले में अब तक संपन्न कुल 240 इवेंट में 162 शिलापलकम् की स्थापना, 9685 पौध रोपण, 98 अमृत वाटिका रचनाएँ की गई

’’मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के तहत 15 अगस्त तक संचालित ’वसुधा वंदन’ कार्यक्रम में प्रत्येक ग्रामों में किया जा रहा है।  75 पौधों का रोपण जिले में अब तक संपन्न कुल 240 इवेंट में 162 शिलापलकम् की स्थापना, 9685 पौध रोपण, 98 अमृत वाटिका रचनाएँ की गई
’’मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के तहत 15 अगस्त तक संचालित ’वसुधा वंदन’ कार्यक्रम में प्रत्येक ग्रामों में किया जा रहा है।  75 पौधों का रोपण जिले में अब तक संपन्न कुल 240 इवेंट में 162 शिलापलकम् की स्थापना, 9685 पौध रोपण, 98 अमृत वाटिका रचनाएँ की गई

 

’’मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के तहत 15 अगस्त तक संचालित ’वसुधा वंदन’ कार्यक्रम में प्रत्येक ग्रामों में किया जा रहा है।

75 पौधों का रोपण जिले में अब तक संपन्न कुल 240 इवेंट में 162 शिलापलकम् की स्थापना, 9685 पौध रोपण, 98 अमृत वाटिका रचनाएँ की गई

बालोद,:- 10 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ अभियान के तहत 09 अगस्त से 15 अगस्त तक ’’शिलापलकम्, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है।

   इसके तहत प्रत्येक गांव में 75 पौधे का वृक्षारोपण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ अभियान के तहत 10 अगस्त 2023 की स्थिति में कुल 240 इवंेट आयोजित किया गया है।

   जिसमें 162 शिलापलकम की स्थापना, 9685 पौध रोपण, 98 अमृत वाटिका की रचनाएॅ तथा 1322 व्यक्तियों द्वारा संकल्प लिया गया है।

   जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि जिसमें वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा।

   उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत वृक्षारोपण हेतु कार्यस्थल का चयन अमृत सरोवर तालाब के पास ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा के अनुमोदन के उपरांत किया जाएगा।

   इसके तहत प्रत्येक गांव में 75 पौधे का वृक्षारोपण किया जाएगा एवं ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर नहीं होने की स्थिति में ऐसे ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन, स्कूल परिसर में शिलापलकम् बनाये जाएगें।

   इस शिलापलकम् में तीनों सेनाओं के व्यक्ति में से कोई भी, स्वतंत्रता सेनानी, शहीद परिवार के मुखिया एवं अन्य का नाम लेखन की जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री का संदेश, अमृत सरोवर का लोगो व ग्राम पंचायत का उल्लेख भी किया जाएगा।

  इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायत की मिट्टी को देश के मुख्य कार्यक्रम स्थल दिल्ली कर्तव्य पथ में ‘‘अमृत वाटिका‘‘ बनाये जाने हेतु उपयोग की जाएगी।

   इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत से मिट्टी को एक मिट्टी के कलश में एकत्रित कर विकासखण्ड स्तर से एक युवा व्यक्ति द्वारा प्रतिनिधित्व करते हुए नई दिल्ली में लेकर जाएंगे।

 रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406