राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त पाकर रेखचंद पटेल हुए प्रसन्न

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त पाकर रेखचंद पटेल हुए प्रसन्न
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त पाकर रेखचंद पटेल हुए प्रसन्न

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त पाकर रेखचंद पटेल हुए प्रसन्न सारे कर्ज से मिला छुटकारा

अजीत यादव जिला संवाददाता मो.9755116815

मुंगेली:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय मुंगेली के पुराना बस स्टैंड स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में माध्यम से शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने हितग्राहियों से विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभ से उनके जीवन में आए परिवर्तन के बारे में जानकारी ली। इसी कडी में जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम सुरदा के किसान रेखचंद पटेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त मिलने पर मुख्यमत्री श्री बघेल को धन्यवाद दिया। श्री पटेल ने बताया कि राज्य शासन ने अपने किए गए वायदे को पूरा करते हुए वैश्विक महामारी संकट कोरोना के सक्रमण उपरांत भी किसानो के हितों को सर्वोपरि मानते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के प्रथम किश्त के राशि प्रदान की है। उन्होने बताया कि छोटे किसान होने के कारण उनके द्वारा साहुकारों से कर्ज ले कर खेती-किसानी किया करते थे, जिसके चलते कर्ज का ब्याज इतना बढ गया था कि उनके परिवार में हमेशा आर्थिक तंगी रहती थी। इस मुश्किल घड़ी में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का संचालन उनकी खुशी में चार चांद लगा दिया है। इस योजना से प्राप्त राशि से उनके द्वारा लिया गया सारे कर्ज चुका दिया गया है। इस वर्ष भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्राप्त पहली किश्त मिलने से उन्हे राहत मिली है। उन्होने बताया कि राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्राप्त राशि से बच्चों के लिए स्कूटी खरीद लिया है। उनके पास लगभग ढाई एकड़ कृषि भूमि है। अब वह आधुनिक तरीके से खेती कर अधिक लाभ प्राप्त करेगा। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हे बधाई देते हुए आर्थिक रूप से आगे बढ़ने की समझाईश दी।