,, महात्मा गांधी और विनोबा भावे के गौ हत्या मुक्त भारत निर्माण का संकल्प पूर्ण होने पर ही भारत को मिलेगी सच्ची धार्मिक स्वतंत्रता ,,

,, महात्मा गांधी और विनोबा भावे के गौ हत्या मुक्त भारत निर्माण का संकल्प पूर्ण होने पर ही भारत को मिलेगी सच्ची धार्मिक स्वतंत्रता ,,

बालोद जिला के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री जामडी पाटेश्वर धाम में पुरुषोत्तम मास के अवसर पर शिव पुराण कथा का आज 28 वां दिन 


,, महात्मा गांधी और विनोबा भावे के गौ हत्या मुक्त भारत निर्माण का संकल्प पूर्ण होने पर ही भारत को मिलेगी सच्ची धार्मिक स्वतंत्रता ,,
       हरे भरे पेड़ो के बीच में ऊंचे पर्वतों के मध्य में पूर्ण आध्यात्मिक वातावरण में इस समय 1 महीने का पुरुषोत्तम मास पाटेश्वर धाम में मनाया जा रहा है इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा , राम कथा एवं शिवपुराण की कथा चल रही है साथ ही प्रतिदिन महा रुद्राभिषेक भी हो रहा है वैसे तो 12 महीने यहां आने वाले दर्शनार्थियों को सीता रसोई में भोजन प्रसादी कराया जाता है पुरुषोत्तम मास के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग आकर कथा का श्रवण कर रहे हैं और सीता रसोई में भोजन प्रसादी प्राप्त कर रहे हैं आज राम कथा के 28 वें दिन संत श्री ने रामराज्य अभिषेक की कथा सुनाई जिसके अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी उन्होंने प्रदेश और देशवासियों को दी और कहा कि भारत की स्वतंत्रता में महात्मा गांधी और विनोबा भावे जैसे गौ भक्तों का योगदान रहा है जिनका दिवास्वप्न था कि ,, भारत स्वतंत्र हो तो संपूर्ण देश में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगे ,,पर दुर्भाग्य की बात है कि 76 वर्षों के आजादी के बाद भी अभी तक भारत में गौ हत्या हो रही है जब तक भारत में गौ हत्या पर पूर्ण पाबंदी नहीं लगेगी तब तक इन महापुरुषों की आत्मा भटकती रहेगी और देश को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं होगी आज की राम कथा में बलौदा बाजार , डोंगरगढ़ ,  बालाघाट , रायपुर , दुर्ग , बिलाईगढ़ , छूरिया , मोहला , कवर्धा विभिन्न जिला प्रखंडों से माताओं बहनों ने उपस्थिति देकर कथा का श्रवण किया इस कथा का पाटेश्वर धाम की यूट्यूब चैनल ,, rambalakdas
पर प्रतिदिन शाम को आप दर्शन कर सकते हैं