कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश

 

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश

  बालोद, :- 12 सितम्बर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली।

   कलेक्टर शर्मा ने जनदर्शन में अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु उनसे मुलाकात करने पहुंचे लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी संवेदनशीलता के साथ उनके मांगांे एवं समस्याओं को सुना।

  उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम जनता के समस्याआंे के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

  जनदर्शन में आज विकासखण्ड डौण्डीलोहारा के ग्राम केंवट नवागांव निवासी गुलाबचंद ने अपने मानसिक रूप से दिव्यांग पुत्री के देखभाल हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मांग की। गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोहलाई निवासी श्रीमती रूखमणी बाई ने विधवा पेंशन दिलाने की मांग की।

   बालोद विकासखण्ड के ग्राम रानीतराई निवासी तामेश्वरी यादव ने अतिक्रमण हटाने की मांग की। डौण्डीलोहारा निवासी श्रीमती गोमती बाई ने शासकीय भूमि का पट्टा दिलाने की मांग की।

  शाला विकास समिति ग्राम पलारी विकासखण्ड गुरूर के पदाधिकारियों ने स्कूल परिसर के 100 मीटर दायरे के भीतर निर्माणाधीन राईस मील के निर्माण कार्य को तत्काल बंद कर उसे अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की।

  डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत परसाडीह की सरपंच श्रीमती रूपा साहू ने अपने गांव में उचित मूल्य की दुकान हेतु भवन निर्माण तथा स्कूल में बच्चों के पेयजल हेतु बोर खनन कराने की मांग की।

  शाला विकास समिति ग्राम चंदनबिहरी की अध्यक्ष श्री तालसिंह ने मीडिल स्कूल में शौचालय निर्माण कराने की मांग की। कलेक्टर श्री शर्मा ने जनदर्शन में आए मांग एवं समस्याओं से संबंधित सभी आवेदनों का परीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

 रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406