जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रविशंकर पांडे के नृत्रित्व में पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते तीन लोगों किया  गिरफ्तार 

जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रविशंकर पांडे के नृत्रित्व में पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते तीन लोगों किया  गिरफ्तार 
जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रविशंकर पांडे के नृत्रित्व में पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते तीन लोगों किया  गिरफ्तार 

 

  जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रविशंकर पांडे के नृत्रित्व में पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते तीन लोगों किया  गिरफ्तार 

राजनांदगांव, डौण्डीलोहारा के तीनो तस्करों से 1.300 किलोग्राम गांजा व प्रयुक्त वाहन को किया गया जप्त।

= आरोपियों के कब्जे से गांजा मादक पदार्थ कीमती 13,000 रुपये व मोटर सायकल को किया गया जप्त।

 बालोद :- जिले में पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक के निर्देशन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है।

 इसी क्रम में दिनांक 22.01.2024 को थाना बालोद में सहायक उप निरीक्षक धरम भुआर्य को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तरोद के पास 03 व्यक्ति अपने मोटर सायकल की डिक्की में गांजा जैसे वस्तु को छुपा कर रखे है और बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है।

 सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने बाद गांजा तस्करों के भाग जाने की आशंका पर बालोद पुलिस के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर घेराबंदी कर उक्त गांजा तस्करों को धर दबोचा गया,

जिनका नाम 01. चेविल कुमार माझी पिता बसंत कुमार माझी उम्र 23 साल निवासी राजनांदगांव

02. सन्नी कांत सोनी पिता मनोज सोनी उम्र 22 साल निवासी राजनांदगांव

03. टिकेश कुमार भरतद्वाज पिता कोमल राम भरतद्वाज उम्र 26 साल निवासी संबलपुर डौण्डीलोहरा जिला बालोद।

 आरोपियों के पास से मोटर सायकल के डिक्की से पारदर्शी झिल्ली में कुल 1.300 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया गया। मामले में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की रेड कार्यवाही में थाना बालोद के सहायक उपनिरीक्षक धरम भुआर्य आरक्षक 486 लवन राजपूत, 441 भागीरथी उईके, 309 विवेक आनंद, 51 नागेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406