*ओबीसी महासभा द्वारा प्रदेश भर में 20 सितंबर को सौंपा जाएगा ज्ञापन*

*ओबीसी महासभा द्वारा प्रदेश भर में 20 सितंबर को सौंपा जाएगा ज्ञापन*
*ओबीसी महासभा द्वारा प्रदेश भर में 20 सितंबर को सौंपा जाएगा ज्ञापन*

*ओबीसी महासभा द्वारा प्रदेश भर में 20 सितंबर को सौंपा जाएगा ज्ञापन*

*15 सितंबर को आयोजित वर्चुअल मीटिंग में 20 सितंबर को सभी जिला में ज्ञापन सौपें जाने हेतु बनी आम सहमति*

ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ऑनलाइन वर्चुअल बैठक में प्रदेश भर के पदाधिकारी ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत जय जवान, जय किसान, जय ओबीसी ,जय संविधान की जयकारे के साथ शुरू हुई ।संक्षिप्त परिचय उपरांत प्रदेश महासचिव ओबीसी जनक राम द्वारा स्वागत भाषण एवं बैठक की एजेंडा पर चर्चा की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा माह सितंबर का ज्ञापन सौंपे जाने हेतु ज्ञापन की बिंदु तैयार किए जाने ,सघन सदस्यता अभियान चलाए जाने, पदाधिकारी द्वारा 2023 की वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा किए जाने ,जी रोहिणी कमीशन की अनुशंसाओं पर चर्चा एवं अन्य सम सामायिक मुद्दों पर चर्चा की गई ।बैठक में शामिल सभी पदाधिकारी द्वारा 20 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में चार सूत्री मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार शासन के नाम कलेक्टर/ एसडीएम /तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में ज्ञापन के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया

जिसमें *पहला मुद्दा* लंबित राष्ट्रीय जनगणना 2021 की जनगणना शीघ्रातिशीघ्र कराई जाए एवं जनगणना प्रपत्र में ओबीसी के लिए पृथक से कोड नंबर निर्धारित हो तथा आंकड़े प्रकाशित किए जाने

*दूसरा मुद्दा* महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रस्तुत की गई जी. रोहिणी कमीशन के अनुशंसाओं को लोकसभा सदन की विशेष सत्र के पटल में पारित ना की जाए क्योंकि पूर्व से ही लघु विषय आरक्षण में क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर की और संवैधानिक शब्दों के कारण ओबीसी समुदाय को दो भागों में विभाजित किया जा चुका है जो कि परिवार एवं समाज के लिए विघटन करी है रोहिणी कमीशन की अनुशंसा में ओबीसी के बंटवारे के लिए जो तरीका आधार और मापदंड तय किया जा रहा है उसमें संभवत ओबीसी को तीन या चार भागों में बांटने का प्रयास किया गया है जो की ओबीसी को सामाजिक न्याय मिलने में अवरोध बन सकता है।

*तीसरा मुद्दा* 27% ओबीसी आरक्षण को देश के सभी राज्यों में समान रूप से लागू किया जाए तथा इस हेतु भारत सरकार द्वारा अध्यादेश पारित कर ओबीसी आरक्षण को संविधान के नवमी अनुसूची में शामिल किए जाने का अनुरोध ,

*चौथा मुद्दा* 13 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बालोद जिला के राजा राव पठार के पास ओबीसी समुदाय के 11 सूत्रीय मांगों को लेकर की गई धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम के दौरान ओबीसी समाज के 48 वर्षीय आसकरण पटेल की तबीयत बिगड़ने पर धमतरी अस्पताल ले जाते समय आकस्मिक निधन हो गया, जिससे प्रदेश भर के ओबीसी समाज में शोक व्याप्त है ।पिछड़ा समाज धरना आंदोलन के दौरान मौत होने के कारण आसकरण पटेल को शाहिद का दर्जा प्रदान की जाए, उनके परिवार को 50 लाख रुपए की सहयोग राशि एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा प्रदान किए जाने ,साथ ही धरना स्थल पर शहीद स्मारक निर्मित किए जाने की मांग छत्तीसगढ़ सरकार से किए जाने की आम सहमति बनी। यह भी प्रस्ताव आए हैं कि 18 सितंबर से पहले पहले जो पदाधिकारी ईमेल के माध्यम से ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को भेज सकते हैं वह ईमेल के माध्यम से ज्ञापन दे सकते हैं।

सर्व सहमति से 2023 की वार्षिक सदस्यता राशि हेतु 30 अक्टूबर तक सभी पदाधिकारी से पूर्ण करने का अपील किया गया है, अंतिम इकाइयों में सघन सदस्यता अभियान निर्धारित प्रपत्र में प्रत्येक जिला में अनिवार्य रूप से चलाई जाने हेतु सहमति बनी है। प्रत्येक जिलों में प्रतिमाह बैठक आयोजित कर माहभर के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जाए ।सभी जिलों में अपने निवास स्थान को ही कार्यालय के रूप में चिन्हित की जाए ,वाललेखन ,पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से ओबीसी महासभा आंदोलन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जावे ।वर्चुअल बैठक को शामिल सभी पदाधिकारियों द्वारा बारी-बारी से संबोधित किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय डॉक्टर करुणा यादव ,परशुराम सोनी, तीन प्रदेश महासचिव ओबीसी जनक राम ,यज्ञ देव पटेल, किरण देवांगन, प्रदेश कोषाध्यक्ष महावीर कलिहारी, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ओबीसी खिलेश्वरी, प्रदेश सचिव द्वय कृष्ण प्रजापति सुभाष साहू ,बौद्धिक मोर्चा से आई.डी. आशिया, अधिकारी कर्मचारी मोर्चा से राम जी सिंह ,छात्र मोर्चा से अभिलाष जायसवाल ,पटेल मरार समाज के प्रदेश संरक्षण ब्रह्मदेव पटेल, रायपुर संभाग अध्यक्ष हेमंत कुमार ,दुर्ग संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू ,सरगुजा संभाग प्रवक्ता आनंद सिंह यादव ,बस्तर संभाग उपाध्यक्ष तुलसी राम ठाकुर, बिलासपुर संभाग उपाध्यक्ष चैतू राम साहू ,बस्तर संभाग अध्यक्ष युवा मोर्चा नारायण साहू, कोरबा जिला अध्यक्ष नकुल राजवाड़े ,सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष शनी राम साहू ,जीपीएम जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप, कार्यकारी जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ,बेमेतरा जिला अध्यक्ष पंचम साहू ,महासमुंद जिला अध्यक्ष परशुराम नायक ,मुंगेली जिला अध्यक्ष लोकेंद्र साहू ,दंतेवाड़ा जिला महासचिव पीलाराम सिन्हा, कोरिया जिला महासचिव ईश्वर दयाल राजवाड़े, शिव प्रसाद राजवाड़े महेश साहू ,कोरिया जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रामनारायण साहू, रायगढ़ जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा दिनेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष ललित प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमंत राव ,तहसील अध्यक्ष छाल निर्मल साहू ,लैलूंगा से बबीता श्रीवास, आनंद राजवाड़े, देवनारायण वर्मा, माधव लोधी ,माहेश्वरी राजवाड़े, रायपुर आरंग से नंदलाल साहू, जीपीएम से राजेंद्र श्रीवास, बालोद जिला से टिकेंद्र साहू ,अनिल कुमार योगाचार्य ,कोरबा नगर अध्यक्ष योगेश साहू, प्रकाश सिंगरौल ,राम जयसवाल, रामेश्वर राम राजवाडे, रंजीत साहू, कबीरधाम से सीताराम साहू ,खैरागढ़ छुई खदान गंडई से नरेंद्र वर्मा, रेमन वर्मा ,वीरेंद्र वर्मा ,जीतू वर्मा ,ओम प्रकाश गुप्ता ,अशोक यादव ,डॉक्टर संतोष, शिव लोधा, देवेंद्र यादव, केसर लाल कश्यप, महेंद्र कुर्मी ,मनोज कुमार आदित्य ,आदि पदाधिकारी ने भाग लिया। बैठक का सफल संचालन प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम एवं आभार आनंद राजवाड़े द्वारा व्यक्त किया गया इसी के साथ बैठक की समाप्ति हुई।

उक्त जानकारी ओबीसी आर के देवांगन प्रदेश मिडिया महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।