* *राष्ट्रीय सेवा योजना के 54 वें स्थापना दिवस एवं शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति पुरस्कृत वरिष्ठ स्वयंसेवक , सुप्रसिद्ध युवा लोकगायक व गीतकार कांतिकार्तिक यादव* *युवा छत्तीसगढ़ ने युवाओं का बढ़ाया हौसला* _*शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको ने किया आयोजन*_
* *राष्ट्रीय सेवा योजना के 54 वें स्थापना दिवस एवं शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति पुरस्कृत वरिष्ठ स्वयंसेवक , सुप्रसिद्ध युवा लोकगायक व गीतकार कांतिकार्तिक यादव* *युवा छत्तीसगढ़ ने युवाओं का बढ़ाया हौसला*
_*शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको ने किया आयोजन*_
*@अर्जुन्दा:-* शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में राष्ट्रीय सेवा योजना के 54 वें स्थापना दिवस एवं शपथग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको द्वारा आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कांतिकार्तिक यादव राष्ट्रपति पुरस्कृत वरिष्ठ स्वयंसेवक , सुप्रसिद्ध युवा लोकगायक व गीतकार रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जी.पी पाठक ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सृष्टि महोबिया जी (एम.आई.एस प्रशासक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद), डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो), कौशल गजेन्द्र, राज्य स्तरीय पुरस्कृत वरिष्ठ स्वयंसेवक, जगदीश चांडक, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, ईतेश देशमुख, व एल्यूमीनियम एसोसिएशन के अध्यक्ष व राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवको व स्वयंसेविका उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी व युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना माल्यार्पण, व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत् पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी के धार गीत गाया गया। कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ व बैच लगाकर सम्मान किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम को आयोजित करने वाले स्वयंसेवकों के प्रयास की सराहना करते हुए राष्ट्र व व्यक्तिगत विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। रासेयो एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से हम अपना व्यक्तिगत और चरित्र का निर्माण करते हैं।
वहीं कौशल गजेन्द्र राज्य स्तरीय पुरस्कृत वरिष्ठ स्वयंसेवक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास और उपलब्धियों को स्वयंसेवकों को बताया। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ प्रदीप कुमार प्रजापति ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा के लिए शपथ दिलाई।
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांतिकार्तिक यादव जी ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के शिविरों एवं गतिविधियां में जाकर छत्तीसगढ़ राज्य की कला संस्कृति , लोकगीत, लोकनृत्यों की प्रस्तुति के माध्यम राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय मंचो तक कला संस्कृति को प्रदर्शित करना हम सबका ध्येय होना चाहिए।
गौरतलब है कि महाविद्यालयीन शिक्षा के दौरान कांतिकार्तिक जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में राजपथ पर परेड किया तथा इंडो -चाइना यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ व देश का प्रतिनिधित्व भी किया ।
राजभवन दिल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार से तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के हाथों सम्मानित भी हुए। अलग -अलग अवसर में तीन अलग-अलग महामहिम राष्ट्रपति से विशेष मुलाक़ात का अवसर भी कांतिकार्तिक यादव जी को एक स्वयंसेवक के रूप में प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोकगायक ने अपने सुमधुर गीतों के माध्यम से छत्तीसगढ़ी की कला संस्कृति को गाकर स्वयंसेवकों का मन मोह लिया।
स्वयंसेवकों ने खूब आनंद लिया। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविकाओं ने बस्तर मोचो काय सुंदर माटी गीत पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। यह गीत भी युवा लोकगायक कांतिकार्तिक यादव जी द्वारा गाया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक यशवंत कुमार टंडन राज्य स्तरीय पुरस्कृत श्रेष्ठ स्वयंसेवक व राकेश कुमार ने संचालन किया। रासेयो के स्वयंसेवक दानेश्वर सिन्हा, सुदर्शन साहू, जीवन भुआर्य, वैभव देशमुख, भारती खरे, मोहित यादव, हिमाचल श्रीवास , रुपाली चौधरी व समस्त स्वयंसेवको का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो ननबर :- 94255 72406