8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था जिसके विरोध में बालोद के युवक काग्रेस ने शहर में कई जगह काला दिवस के रूप में किया आयोजन ,, 6 साल नोटबन्दी टी शर्ट में  लिख कर जताया  विरोध

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था जिसके विरोध में बालोद के युवक काग्रेस ने शहर में कई जगह काला दिवस के रूप में किया आयोजन ,, 6 साल नोटबन्दी टी शर्ट में  लिख कर जताया   विरोध
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था जिसके विरोध में बालोद के युवक काग्रेस ने शहर में कई जगह काला दिवस के रूप में किया आयोजन ,, 6 साल नोटबन्दी टी शर्ट में  लिख कर जताया   विरोध

 

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था जिसके विरोध में बालोद के युवक काग्रेस ने शहर में कई जगह काला दिवस के रूप में किया आयोजन ,, 6 साल नोटबन्दी टी शर्ट में  लिख कर जताया   विरोध

 

  बालोद :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के 6 साल हो चुके हैं।8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद उसी दिन आधी रात से 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे।

जिसके विरोध में बालोद के युवक काग्रेस ने शहर में कई जगह काला दिवस का आयोजन किया।

इस दौरान काग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीशर्ट में 6 साल नोटबन्दी लिखकर विरोध जताया।

 

  युवक काग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने कहा कि 6 साल नोटबंदी को हो गया और भारत देश का प्रधानमंत्री नोटबंदी कि कोई सफलता नहीं बता पाए इसी के विरोध में आज आम जनमानस के बीच में यह संदेश देने का काम कर रही है और आज 8 नवंबर जिस दिन पूरे भारत वासियों को बैंकों के सामने लाइन में खड़े करने का काम किया गया था । उसके विरोध में आज बालोद यूथ कांग्रेस इस दिन को काले दिवस के रूप में मना रहे हैं।

इस अवसर पर डिलेश्वर साहू,दीपक पाल,शुशील भारतीय,नावेद खान,शेख गुलाम,रामबाबू,विजय,सहित बड़ी सख्या में युवक काग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद

मोबाइल नम्बर :- 9425572406