धनतेरस पर होगी दरिद्र नारायण सेवा और चिकित्सा शिविर

धनतेरस पर होगी दरिद्र नारायण सेवा और चिकित्सा शिविर
धनतेरस पर होगी दरिद्र नारायण सेवा और चिकित्सा शिविर

 

धनतेरस पर होगी दरिद्र नारायण सेवा और चिकित्सा शिविर

   बालोद :- जिले की वनांचल में गो वंश की रक्षा को समर्पित श्री कृष्ण गौशाला एवं अनुसंधान केंद्रअवारी डौण्डी में गौ शाला प्रबंधन और योग वेदांत सेवा समिती जिला बालोद की संयुक्त बैठक आयोजित हुई।इस बैठक में विगत सात वर्षों से संचालित हो रहे धन्वंतरि प्राकट्य दिवस पर धन्वन्तरी पुजन,दरिद्र नारायण सेवा एवं वृद्ध सम्मान और नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त-परीक्षण एवं औषधि वितरण कार्यक्रम हेतु रुपरेखा तैयार किया गया।

   कार्यक्रम का आयोजन धनतेरस के दिन शुक्रवार दिनांक 10/11/2023 को धन्वन्तरी पुजन, गोमाता पुजन, गुरु पादुका पूजा के बाद अतिथी सत्कार और अतिथि आशीर्वचन के बाद दरिद्र नारायण सेवा और किसलय होम्यो एवं आयुर्वेद एजेंसी बालोद द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण औषधि वितरण ,एवम् अंजली पैथालाजी लैब द्वारा रक्त परीक्षण कार्यक्रम आयोजित होगी।

   इस बैठक में श्री कृष्ण गौशाला के नवनियुक्त अध्यक्ष हिन्छा राम साहू, संरक्षण गण छगन यदु,जीवन धनकर,देवलुराम पटेल, कोषाध्यक्ष भी एवं एवं वैष्णव, सचिव माली जी,योग वेदांत सेवा समिती जिला बालोद अध्यक्ष डाक्टर भागवत साहु, उपाध्यक्ष जनक हिरवानी, सचिव कोटेश्वर देवदास, नेमी लाल साहु, संत राम साहु,अशोक साहू, वामन साहु,भुखन निषाद सहित किसलय होम्यो एवं आयुर्वेद एजेंसी बालोद के संचालक नाड़ी वैद्य पुरुषोत्तम सिंह राजपूत के अलावा गोशाला और योग वेदान्त सेवा समिति के सदस्यगण ने उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406