जिला पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव, निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में जिला बालोद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ 10 किलो 200 ग्राम गांजा के परिवहन करते दो आरोपियों को पकड़ कर की कार्यवाही। गांजा परिवहन बाहन में उड़ीसा, केरला, कर्नाटका राज्य के फर्जी नम्बर प्लेटों का कर रहे थे इस्तेमाल ।
जिला पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव, निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में जिला बालोद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ 10 किलो 200 ग्राम गांजा के परिवहन करते दो आरोपियों को पकड़ कर की कार्यवाही।
गांजा परिवहन बाहन में उड़ीसा, केरला, कर्नाटका राज्य के फर्जी नम्बर प्लेटों का कर रहे थे इस्तेमाल ।
बालोद :- अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बी.एन. मीना के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस थाना पुरूर की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के अवैध परिवहन रोकने में सफलता हासिल की गई।
विवरण संक्षिप्त इस प्रकार है कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी को निर्देश प्राप्त हुआ था।
कि दिनांक 02.12.2023 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग की हुण्डई वाहन कार कमांक GJ-19-BA-8934 उसमें दो लोग अवैध रूप से गांजा रखकर कांकेर की ओर से रायपुर की ओर जा रहे है कि सुचना पर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के हमराह पुलिस स्टाफ के ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन.एच.30 मार्ग पर रवाना होकर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान एक सफेद रंग की हुण्डई वाहन कार कमांक GJ-19-BA-8934 आया जिसे रोककर नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम सोईल खान उर्फ साहेल पिता जमालुद्दीन खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खैरवा जागिर थाना मनावर जिला धार (म०प्र०) एवं बगल सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम अकबर खान पिता बाबू खान उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम खैरवा जागिर थाना मनावर जिला धार (म०प्र०) का रहने बाल बताया तलाशी लेने पर हुण्डई वाहन कार कमांक GJ-19-BA-8934 के पीछे सीट के पीछे मूरे रंग के बैग में 06 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जिसे एक सफेद रंग की बोरी में भरकर कुल वजनी 10.200 किग्रा० किमती 1,02,000/रु० मिला एवं घटना में प्रयुक्त हुण्डई वाहन जिसका सामने का कांच तड़का हुआ वाहन कार कमाक GJ-19-BA-8934 किमती लगभग 8,00,000/ रू० व आरापीयों के कब्जे से 25,000 रु० नगद व मोबाईल व अन्य दस्तावेज कुल जुमला 9,28,000/ रूपये को जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया एवं अपराध 84/23 धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी
1. सोईल खान उर्फ साहेल पिता जमालुद्दीन खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खैरवा जागिर थाना मनावर जिला धार (म०प्र०)
2. अकबर खान पिता बाबू खान उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम खैरवा जागिर थाना मनावर जिला धार (म०प्र०) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त प्रकरण में थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि रूपेश्वर राम भगत, सउनि अजयशंकर अविनाशी, आंरक्षक गुणेश यादव, थनेन्द्र देवांगन, लिखन साहू, डोमेन्द्र रावटे, जितेन्द्र सिन्हा, उमाशंकर जारके, संदीप यादव, किशोर साहू, की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406