पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जीत के लिए डॉक्टर रमन सिंह को फोन पर दी बधाई

पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जीत के लिए डॉक्टर रमन सिंह को फोन पर दी बधाई

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम के संचालक बालयोगेश्वर श्री राम बालक दास जी ने आज चुनाव परिणाम के नतीजे के बाद डॉक्टर रमन सिंह को फोन पर बधाई  दी,,
श्री जामडी पाटेश्वर में मां कौशल्या मंदिर का निर्माण  विगत 15 वर्षों से हो रहा है जिसका भूमि पूजन 2005 में हुआ जिस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी पाटेश्वर धाम आए थे अब जबकि 2026 में मां कौशल्या की मूर्ति प्रतिष्ठा करना तय कर दिया गया है ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी का छत्तीसगढ़ में विजई होना इस बात की ओर संकेत देता है की माता कौशल्या जी के मंदिर का भूमि पूजन मुख्यमंत्री रहते हुए रमन सिंह जी ने किया था स्थापना के समय भी उन्हीं की सरकार रहेगी तो उन्हें स्थापना में रहने का सौभाग्य मिलेगा
संत श्री राम बालक दास जी ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार के प्रति लोगों का रूझान कम होना यह बताता है कि छत्तीसगढ़ में किस तरह सनातनियों का , संतों का , मठ मंदिरों का अपमान हो रहा था जिसका प्रमाण 4 वर्षों से पाटेश्वर धाम में हो रहे हमले भी हैं जिसमें कहीं ना कहीं राजनीतिक षड्यंत्र हावी था छत्तीसगढ़ में वन मंत्री के रूप में मोहम्मद अकबर के आने के बाद बार-बार पाटेश्वर धाम को वन विभाग के द्वारा नोटिस दिया गया ,साथ ही संत राम बालक दास जी को विभिन्न उपक्रम के द्वारा प्रताड़ित किए जाने के पश्चात भी राज्य सरकार के द्वारा सहयोग नहीं मिला जिससे पूरे प्रदेश में श्री जामडी पाटेश्वर धाम में जुड़े हुए लाखों की संख्या में अनुयाई, भक्त ,शिष्य दुखी थे संत श्री ने कहा कि नव निर्वाचित सरकार गौ माता की रक्षा के लिए , गौ संवर्धन के लिए ,सनातनियों ,संतों और मठ मंदिरों की रक्षा के लिए और प्रदेश के विकास के लिए समर्पित हो 
यही हम कामना करते हैं

 

~ नरेन्द्र विश्वकर्मा  ~