ग्राम कोड़ेवा के आगंनबाड़ी में चोरी का हुआ खुलासा। 02 आरोपी से चोरी का समान बरामद।
ग्राम कोड़ेवा के आगंनबाड़ी में चोरी का हुआ खुलासा। 02 आरोपी से चोरी का समान बरामद।
दोनो आरोपी को धारा 457,380,34 भादवि के तहत गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
Gunderdehi//पुलिस कप्तान जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नायक के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना अर्जुन्दा प्रभारी मनीष सिंदे द्वारा टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम कोड़ेवा में हुये चोरी करने वाले पर की गई बडी कार्यवाही। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम कोड़ेवा के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 में दिनांक 02.12.2023 के बीती रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा आंगनबाड़ी भवन का ताला तोड़कर भवन अंदर रखे विडियोकॉन टीवी, कीचन में रखे एचपी गैस सिलेण्डर, टीना चादर के डिब्बा में रखे करीबन 03 कट्टा चावल कीमती 2400 रू कुल कीमती 11,400 रू को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान संदेही कुलेश्वर प्रसाद एंव तीरथ कुमार को संदेह के आधार पर कड़ाई से पुछताछ करने पर बताये कि दिनांक 02.12.2023 के दरम्यानी रात्रि को दोनो गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 के हाल एंव कीचन के दरवाजे का ताला तोड़कर हाल में रखे विडियोकॉन टीवी और कीचन में रखे 03 कट्टा चावल व 01 नग एचपी गैंस सिलेण्डर को चोरी करना स्वीकार किया गया। जिसे साक्ष्य अधिनियम की धारा 27 के मेमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया। चोरी के सभी समान को आरोपियों के घर से बरामद कर वजाप्ता सुमार किया गया है।
आरोपी 01. कुलेश्वर प्रसाद साहू उर्फ कुमेन्द्र साहू पिता स्व घनश्याम साहू उम्र 35 वर्ष,
02. तीरथ कुमार गेण्ड्र्रे उर्फ बाउ पिता दुजेराम गेण्र्रे उम्र 22 वर्ष साकिनान कोड़ेवा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद के विरूद्ध धारा 457,380,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 05.12.2023 के क्रमाश: 16.00, 16.05 बजे गिर0 मामला अजमानती जुर्म का होने से न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
ये भी देखें cgnewsplus24...