लालबाग पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले, सामान छुपाने में सहयोग करने वाला 02 आरोपी को किया गिरफ्तार 

R K DEWANGAN

 लालबाग पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले, सामान छुपाने में सहयोग करने वाला 02 आरोपी को किया गिरफ्तार 
  •  मुख्य आरोपी पहले भी जा चुका है सलाखों के पीछे 
  • आरोपी ने किये थे कम्प्यूटर, होम थियेटर एवं प्रार्थी के पुत्री के संपूर्ण शिक्षा प्रमाण पत्र व घर की पुरानी स्तेमाली कपड़ों की चोरी । 
  • चोरी की गई सामग्री को किया गया आरोपीयों से जप्त। 

निवासी ग्राम रामपुर थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनाक 05.07.24 की रात्रि 12:00 बजे से 12:30 बजे के मध्य एक अज्ञात व्यक्ति घर के नीचे सीढ़ी से उपर चढ़ रहा था जो चिल्लाने पर भाग गया। अपने परिजनों के साथ उपर कमरा में जाकर देखा तो कमरा में रखा कम्प्यूटर सेट पुराना इस्तेमाली  एवं इसकी लडकी की अंक सूची कक्षा 01 से कॉलेज तक एवं बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड, पुराना कपडा तथा नगदी रकम 1000 रू० जुमला कीमती 11000 रू० को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 286/2024 धारा 331 (4), 305 (ए), 3(5) बी.एन.एस. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया 

पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन प्रसाद कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार माल मुल्जिम का पता तलाश किया जा रहा था कि दिनांक 29.07.24. को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर
 संदेही ओमकार ठाकुर उर्फ भूरू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार कर चोरी के सामान को छुपाने में अपने साथी छत्रपाल विश्वकर्मा उर्फ सोनू की मदद लेना बताने पर दोनो संदेहियों के मेमोरेण्डम कथनानुसार मुख्य आरोपी ओमकार उर्फ भूरू के कब्जे से सैमसंग कंपनी का मॉनिटर की बोर्ड, पॉवर केबल, होम थियेटर कनेक्टर एवं प्रार्थी के पुत्री का शिक्षण संबंधी मूल प्रमाण-पत्र तथा सह आरोपी छत्रपाल उर्फ सोनू के कब्जे से कम्प्यूटर सी.पी.यू. यू.पी. एस यू, होम थियेटर, पाँवर अडाप्टर एवं महिला संबंधी पुराने इस्तेमाली कपडो को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर प्रकरण में धारा 3 (5) बी एन. एस जोड़ी गई। 

 आरोपी 1~ छत्रपाल विश्वकर्मा उर्फ सोनू पिता बृजभान विश्वकर्मा उर्फ तरूण उम्र 23 वर्ष  2. ओमकार ठाकुर उर्फ भुरू पिता आत्माराम ठाकुर उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी ग्राम रामपुर थाना लालबाग जिला राजनांदगांव । के विरुध्द धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से  दि० 29.07.2024 को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

 सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप, सउनि राजू मेश्राम, आर० राजकुमार बजारा, कमलकिशोर यादव, राकेश ठावरे, राकेश धुर्वे, की सराहनीय भूमिका रही।