कुंवर निषाद ने 10000 से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की

cgnewsplus24

कुंवर निषाद ने 10000 से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की
कुंवर निषाद ने 10000 से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की
 
 
 
 
छग में सत्ता न सही पर बालोद जिले में तीनों सीट बचाने में कामयाब रही कांग्रेस, तीनों विधायक फिर से जीते, कांग्रेस में सीट बचाने का जश्न तो भाजपा में सत्ता में आने का दिख रहा माहौल,मतगणना स्थल के बाहर जमकर आतिशबाजी का जारी रहा दौर,,मामला भी गरमाया,पुलिस अलर्ट बालोद। बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर से कांग्रेस का कब्जा हो गया है। भले ही छत्तीसगढ़ में इस बार सत्ता परिवर्तन हो गया। 75 पार का नारा दे रही कांग्रेस सत्ता से बाहर होती नजर आ रही है। तो भाजपा फिर से 5 साल बाद वापसी कर रही है। बालोद जिले के विधायक सत्ता में भले नहीं आ पाएंगे लेकिन अपने सीट की सत्ता बचाने में कामयाब हो गए। कांग्रेस और भाजपा में काफी टक्कर रही।खासतौर से गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में कम अंतर का जीत हार प्रत्येक राउंड में देखने को मिल रहा था। तो वही अनिला भेड़िया लगातार बढ़त बनाती जा रही थी। कुछ राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी भी आगे रहे पर जैसे-जैसे गिनती राउंड अनुसार बढ़ती रही जीत के अंतर भी बढ़ते रहे। पाकुरभाट मतगणना स्थल के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिला। एक ओर जहां बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने का जश्न मना रही थी लेकिन अपने प्रत्याशियों के हारने का गम भी नजर आ रहा था। तो दूसरी ओर कांग्रेस अपने क्षेत्र की कुर्सी बचाने, जीत दुहराने में कामयाब होने की खुशी जाहिर कर रही थी तो अंदर ही अंदर सत्ता जाने का मलाल भी नजर आ रहा था। इस बीच एक दूसरे केखिलाफ नारेबाजी का दौर भी चला। आतिशबाजी भी होती रही तो वही कुछ आपत्तिजनक नारों के चलते थोड़ी देर के लिए वाद-विवाद की स्थिति भी देखने को मिली। पुलिस ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत कराया। जीत की निश्चितता के साथ मतगणना स्थल से बाहर निकले तीनों प्रत्याशियों का कांग्रेसियों ने जमकर स्वागत किया। कुंवर निषाद को कंधे पर बिठाकर लोगों ने घुमाया तो अनिला भेड़िया और संगीता को भी लोगों ने आरती उतार कर फूलों का हार पहना कर स्वागत किया। इस दौरान सभी प्रत्याशियों के पारिवारिक जन भी पहुंचे हुए थे और थाल सजाकर मिठाई खिलाकर उन्होंने भी स्वागत वंदPage BrPage PagePagPage Break