राज्य में सरकार बदलते देर नहीं लगा इधर जिला प्रशासन ने अवैध संचालित चखना दुकानों पर की कार्यवाही   आम सार्वजनिक जगह पर स्थित चखना दुकान जिसकी शिकायत आमजन द्वारा होती रही उस चखना को बख्शा आखिर क्यू जबकि उक्त दुकान आईटीआई, कॉलेज, RES, ऑफिस, गल्स हॉस्टल, मुहल्ले से लगा है।

राज्य में सरकार बदलते देर नहीं लगा इधर जिला प्रशासन ने अवैध संचालित चखना दुकानों पर की कार्यवाही    आम सार्वजनिक जगह पर स्थित चखना दुकान जिसकी शिकायत आमजन द्वारा होती रही उस चखना को बख्शा आखिर क्यू जबकि उक्त दुकान आईटीआई, कॉलेज, RES, ऑफिस, गल्स हॉस्टल, मुहल्ले से लगा है।
राज्य में सरकार बदलते देर नहीं लगा इधर जिला प्रशासन ने अवैध संचालित चखना दुकानों पर की कार्यवाही    आम सार्वजनिक जगह पर स्थित चखना दुकान जिसकी शिकायत आमजन द्वारा होती रही उस चखना को बख्शा आखिर क्यू जबकि उक्त दुकान आईटीआई, कॉलेज, RES, ऑफिस, गल्स हॉस्टल, मुहल्ले से लगा है।

 

 राज्य में सरकार बदलते देर नहीं लगा इधर जिला प्रशासन ने अवैध संचालित चखना दुकानों पर की कार्यवाही

  आम सार्वजनिक जगह पर स्थित चखना दुकान जिसकी शिकायत आमजन द्वारा होती रही उस चखना को बख्शा आखिर क्यू जबकि उक्त दुकान आईटीआई, कॉलेज, RES, ऑफिस, गल्स हॉस्टल, मुहल्ले से लगा है।

  बालोद :- राज्य में सरकार बदलने के साथ ही बालोद प्रशासन द्वारा अवैध चखना दुकानों पर बड़ी कार्यवाही किया था।

   बालोद जिले में संचालित शराब दुकान के आसपास लगी अवैध चखना दुकानों पर प्रशासन व पुलिस अमला ने अभियान चला कर तोड़ फोड़ किया था।

  वही जिला मुख्यालय में प्रशासन के नाक के नीचे कॉलेज रोड मार्ग स्थित आईटीआई और आरईएस कार्यलय के सामने अवैध चखना दुकान वर्षो से संचालित है लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा उक्त चखना दुकान पर कोई कार्यवाही नही किया गया। वार्ड 15 जुर्रीपारा के वार्डवासियों ने उक्त चखना दुकान को हटाने के लिए एसडीएम और थाना प्रभारी को कई ज्ञापन सौप चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा वार्डवासियों की मांग को नजर अंदाज करते हुए अभी तक चखना दुकान को हटाने में कोई दिलचस्पी नही दिखा रही हैं जिसके कारण वार्डवासियों में प्रशासन के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं।

■■ चखना दुकान में असमाजिक तत्वों व शराबियों का लगा रहता हैं जमघट ■■

 बालोद नगर पालिका के वार्ड 15 जुर्रीपारा के कॉलेज मार्ग और आईटीआई स्थित चखना दुकान में सुबह से लेकर रात तक असमाजिक तत्वों व शराबियों का जमघट लगा रहता है।

   इस मार्ग से मदिरा प्रेमी शराब लेने के लिए देशी शराब दुकान में आना जाना लगा रहता हैं।

   इसी मार्ग में कालेज,आईटीआई सहित अन्य शासकीय कार्यलय संचालित है।जहाँ पर शासन प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम चखना दुकाने संचालित है।

   जहाँ एक ओर असमाजिक तत्वों व शराबियों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है और आए दिन वाद विवाद व गाली गलौज और मारपीट की स्थिति निर्मित होती हैं।

  लेकिन आज इन चखना दुकानों पर कोई कार्यवाही नही किया गया है।जुर्रीपारा के वार्डवासियों ने चखना दुकानों को तत्काल बंद करने मांग शासन प्रशासन से किया है।

■■ पिछले वर्ष असमाजिक तत्वों व शराबियों ने स्कूल में फेका था शराब की बोतल ■■

   पिछले वर्ष जुर्रीपारा के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला जुर्रीपारा में क्लास चल रही थी इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की बोतलें को स्कूल में फेंकने की धटना सामने आया था।

   जानकारी के अनुसार आपराधिक तत्व के शरारती लोगो ने चलती क्लास में शराब के बोतल स्कूल में फेंका जहाँ क्लास चल रही थी।शराब की बोतल क्लास रूम के दरवाजे पर जाकर गिरने से बोतल चकनाचूर हो गया था।इस दौरान सभी बच्चे अपने अपने क्लास रूम अध्यापन कर रहे थे।

  यदि शराब की बोतल सीधे क्लास रूम में जा गिरती तो बच्चे चोटल भी हो सकते थे। वार्डवासियों और स्कूल के शिक्षकों ने तत्कालीन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपे थे।

  जिसके बाद भी चखना दुकान धडल्ले से संचालित की जा रही लेकिन उक्त चखना दुकान पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया हैं।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406