भाजपा शक्ति वंदन योजना बैठक संपन्न पंडरिया विधायक भावना बोहरा हुई शामिल

भाजपा शक्ति वंदन योजना बैठक संपन्न पंडरिया विधायक भावना बोहरा हुई शामिल
भाजपा शक्ति वंदन योजना बैठक संपन्न पंडरिया विधायक भावना बोहरा हुई शामिल

 

 भाजपा शक्ति वंदन योजना बैठक संपन्न पंडरिया विधायक भावना बोहरा हुई शामिल

  बालोद :- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बालोद में शक्ति वंदन योजना की जिला एवं जिले के तीनों विधानसभा की समिति की संयुक्त रूप से बैठक रखी गई।

    जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पंडरिया की नव नियुक्त विधायक भावना बोहरा पहुंची स्वागत उद्बोधन जिला संयोजक देवेंद्र जायसवाल ने योजना की जानकारी दी मुख्य वक्ता एवं शक्ति वंदन योजना दुर्ग संभाग की संयोजक भावना बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग को समानता की दृष्टि से देखते हैं ।

  वह सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं हर क्षेत्र में महिलाओं का सम्मान बढा है राशन कार्ड में मुखिया के रूप में अगर महिला का नाम लिखा है तो इसका श्रेय मोदी जी को जाता है ।

    देशभर में 10 करोड़ महिलाओं व स्व सहायता समूह से सीधे संपर्क एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के दृष्टिकोण से शक्ति वंदन योजना के तहत कार्य होगा केंद्रीय एवं प्रांतीय कार्यशाला में प्रशिक्षण हो चुका है।

   इसके पश्चात जिला स्तर पर कार्यशाला एवं मंडल स्तर पर कार्यशाला संपन्न होगा ब्लॉक स्तर पर नारी शक्ति सम्मान समारोह एवं बुथ स्तर पर इसकी विस्तृत कार्य योजना बनी है 1 फरवरी से बुथ स्तर पर सम्मान समारोह रखा जाएगा ।

   स्व सहायता समूह की महिलाओं को इस योजना के तहत मोदी जी के संबोधन का सीधा प्रसारण सुन्ने व्यापक कार्य योजना बनी है क्षेत्रीय स्तर पर स्व सहायता समूह की बहनों के साथ चाय पर चर्चा की जाएगी ।

   लोकसभा में 33% आरक्षण का बिल समाहित किया गया है जल्द ही यह बिल पास होने वाला है कांग्रेस की सरकार में स्व सहायता समूह की बहनों से रेडी टू एट का कार्य छीन कर ठेका पद्धति पर दिया गया है जल्द ही प्रदेश भाजपा की सरकार रेडी टू इट का कार्य महिला स्व सहायता समूह को देने वाली है ।

   उज्ज्वला योजना, घर-घर शौचालय योजना, हर घर नल योजना, पोषण आहार योजना ,मातृत्व वंदन योजना जैसी अनेक योजनाएं माता बहनों के स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के साथ-साथ आगामी योजनाओं में लखपति दीदी योजना सहित अनेक अनेक योजना सहित महतारी वंदन योजना के तहत जल्दी फार्म बटना आरंभ होगा भाजपा की विष्णु देव सरकार अपने किए वादों को पूरा कर रही है ।

 आने वाले समय में महिलाओं से किए वादे भी पूरे होने वाले हैं उन्होंने समिति का बूथ स्तर पर विस्तार करते हुए हर घर संपर्क करने का आह्वान भाजपा कार्यकर्ताओं से किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सरोज गंगबेर ने किया।

  इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता यज्ञ दत्त शर्मा, छगन देशमुख, जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव, ठाकुर राम चंद्राकार प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष शितल नायक,जिला मंत्री राजीव शर्मा, नरेश साहू, जयेश ठाकुर ,अनीता कुमेटी, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, टिनेश्वर बघेल, मनीष झा, राकेश द्विवेदी, रुपेश सिन्हा, कौशल साहू, सहित वंदन समिति के जिला एवं विधानसभा के सदस्यों में लीला शर्मा, प्रेमलता साहू, भिखी मसीया, निर्मला साहू, रजनी जयसवाल, प्रेमलता पाथोडे, रानू ठाकुर, रेवती बक्शी, सरोजिनी साहू, हितेश्वरी कौशिक ,प्रतिमा प्रजापति, सुभद्रा टांडेकर, रामेश्वरी सिंह, लता गुप्ता, संध्या साहू, उर्मिला साहू, संतोषी, पूनम साहू, नविता साहू, इंदु पवार, डिकेश्वरी बंधु ,चित्रसेन साहू,थानेश्वर मिश्रा, विनोद गिरि गोस्वामी, विनोद कौशिक, नरेंद्र सोनवानी ,बहुर सिंह,हेमलाल, प्रीतम यादव, श्रीकांत वर्मा, राहुल साहू, गिरधारी लाल ठाकुर, रामलाल नायक, राजेंद्र साहू, सज्जन सिंह चुरेंद्र, वैष्णव राहुल साहू, कमल बजाज शाहिद बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406