राजहरा में हुई छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बैठक, छत्तीसगढ़िया संस्कृति बचाने आगे आए युवा cgnewsplus24

राजहरा में हुई छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बैठक, छत्तीसगढ़िया संस्कृति बचाने आगे आए युवा cgnewsplus24
राजहरा में हुई छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बैठक, छत्तीसगढ़िया संस्कृति बचाने आगे आए युवा cgnewsplus24

 राजहरा में हुई छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बैठक, छत्तीसगढ़िया संस्कृति बचाने आगे आए युवा cgnewsplus24

दल्लीराजहरा//पहाड़ों को खोद कर खोखला कर दिया गया, विकास के नाम पर छत्तीसगढ़ के लोगों के जज्बातों से खेला गया, सरकार के अंग्रेजी स्कूल में भी बड़े लोगों का सेटिंग्स से हुआ एडमिशन - छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना बालोद दल्लीराजहरा में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बैठक आयोजित की गई। ततपश्चात छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र की पूजा अर्चना के बाद आरती की गई। इस दौरान येशु साहू ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति बचाने के लिए शपथ दिलवाया। कार्यक्रम के दौरान नीरज ठाकुर ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़िया समाज को शराब परोसने के मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की। छत्तीसगढ़िया समाज के लोगों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बैठक के दौरान दीपक सहारे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों के साथ-साथ निजी कंपनियों में भी छत्तीसगढ़ियों का ही पहला अधिकार होना चाहिए। विकास के नाम पर भ्रष्टाचार, छत्तीसगढ़ियों को लूटा गया - शशिभूषण चंद्राकर

 छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक शशिभूषण चंद्रकार ने कार्यक्रम में सेनानियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजहरा और आस-पास के पहाड़ियों को खोद-खोद कर खोखला कर दिया गया। बड़े पूंजीपतियों और सरकार को लाभ तो मिला लेकिन स्थानीय लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पाया। माइंस से प्रभावित होने वाले गांव में विकास के नाम पर मिलने वाले अरबों रुपयों को आपस में बांटा जाता है। विकास सिर्फ कागजों पर दिखता है। असल जिंदगी में आज भी इन क्षेत्रों की स्थिति दयनीय है। प्रभावित गांव के लोगों को नाम मात्र का काम मिलता है। पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ियों का शोषण किया जा रहा है।  अंग्रेजी स्कूल में सेटिंग्स से बड़े लोगों के बच्चों का हुआ एडमिशन - डी देशमुख

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला सचिव डी देशमुख ने खुलासा करते हुए बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पूर्ण रूप से फर्जीवाड़ा हुआ है। हमने आरटीआई लगा कर प्रदेश भर में कितने किसान और मजदूरों के बच्चों को इंग्लिश मीडियम में एडमिशन दिया गया। इसकी जानकारी मांगी है। आश्चर्य की बात है पूरे प्रदेश में बड़े व्यापारी, बड़े सरकारी पदों में बैठे लोग और कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेताओं के बच्चों को ही एडमिशन मिला है। कोई गरीब के बच्चों को एडमिशन नहीं दिया गया। जो बेहद शर्मनाक है। अंग्रेजी मीडियम स्कूल के नाम पर यह भद्दा मजाक है। हम इस मामले पर हाईकोर्ट तक जाएंगे। क्योंकि अंग्रेजी सरकारी स्कूलों में पहला अधिकार गरीब, मजदूर, निम्न वर्ग और छत्तीसगढ़ियों का होना चाहिए। लेकिन निम्न वर्ग को दरकिनार कर दिया गया है।तत्कालीन सरकार के सांठगांठ से चिटफंड कंपनियों ने गरीबों को लूटा - चंद्रभान साहू

 छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक चंद्रभान साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ में हजारों चिटफंड कंपनियां आई। जो लाखों गरीबों के खून-पसीने की कमाई, जीवनभर की जमापूंजी लूट कर भाग गए। इन कंपनियों को छत्तीसगढ़ में मान्यता भी तत्कालीन सरकार के द्वारा दिया गया। इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस ने चुनाव जीता। कांग्रेस ने कहा था गरीबों का पैसा वापस लौटाएंगे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद स्वयं फर्जी लोगों से मिल गई। यही वजह है कि गरीबों का पैसा आज भी फंसा हुआ है। छत्तीसगढ़ के लोगों को सरकार बदलने का कोई लाभ नहीं मिला। छत्तीसगढ़िया समाज भाजपा शासन में भी शोषित थे। कांग्रेस की शासन में भी शोषित हो रहे हैं।जामताड़ा के ठगों का पैसा राजनीतिक संगठन को जाता है, इसलिए कानून में बदलाव नहीं - देवेंद्र साहू

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला सह सचिव देवेन्द्र साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हर 20 में से एक व्यक्ति फ़्रॉड कॉल के चक्कर में ठगी का शिकार होके लाखों रुपए गंवा रहे हैं। ये ठग झारखंड के जामताड़ा से ऑपरेटर करके छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों से करोड़ों की ठगी करते हैं। इन ठगों का आधा हिस्सा झारखंड के राजनीतिक दल और केंद्र के राजनीतिक दल जो सत्ता में होते हैं उन्हें जाता है।  सांठगांठ और सेटिंग्स के चलते इन्हें संरक्षण दिया जाता है। बिके हुए नेताओं की वजह से वहां की सरकार चाह कर भी अपने कानून में बदलाव नहीं कर पाती। क्योंकि ठगी के धंधे में बैठे बिठाए उन तक पैसा पहुंचता रहता है।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-9425572406