जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर के नेतृत्व यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालक/परिचालकों का शिविर लगाकर 90 चालकों किया गया नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच।   जागरूकता रथ एवं पॉम्पलेट वितरण कर वाहन चालकों को किया गया जागरूक।    आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने की किया गया अपील।

  जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर के नेतृत्व यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालक/परिचालकों का शिविर लगाकर 90 चालकों किया गया नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच।    जागरूकता रथ एवं पॉम्पलेट वितरण कर वाहन चालकों को किया गया जागरूक।     आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने की किया गया अपील।
  जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर के नेतृत्व यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालक/परिचालकों का शिविर लगाकर 90 चालकों किया गया नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच।    जागरूकता रथ एवं पॉम्पलेट वितरण कर वाहन चालकों को किया गया जागरूक।     आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने की किया गया अपील।

 

  जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर के नेतृत्व यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालक/परिचालकों का शिविर लगाकर 90 चालकों किया गया नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच।

  जागरूकता रथ एवं पॉम्पलेट वितरण कर वाहन चालकों को किया गया जागरूक।

   आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने की किया गया अपील।

 बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर के नेतृत्व में जिले में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन के दौरान आज दिनांक 29.01.2024 को वाहन चालक/परिचालकों का स्वास्थय एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है।

  जिला चिकित्सालय बालोद के डॉक्टरों की टीम द्वारा शुगर/बीपी नेत्र एवं स्वास्थय जांच किया गया इस शिविर के दौरान ट्रक/आटो/टैक्सी/ई रिक्शा यात्री बस वाहन चालक एवं परिचालक 90 व्यक्तियों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच कराया गया, स्वास्थय जांच के दौरान 07 चालकों में बीपी, 10 चालकों में शुगर, 09 चालकों अन्य बीमारियों के लक्षण पाएं जाने पर स्वास्थय अधिकारीयों द्वारा दर्वाइंया वितरण एवं नियमित स्वास्थय जांच कराने सलाह दिया गया।

 नेत्र जांच में 09 चालकों में नेत्र संबंधित समस्याएं आने पर दवाईयॉ वितरण एवं चश्मा लगाने की सलाह दिया गया है।

  विगत दिनों थाना राजहरा क्षेत्र में भी राजहरा, कच्चे, भानु माइंस में कार्य करने वाले 150 ट्रक चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच किया गया था, इस प्रकार का शिविर सभी ब्लॉक मुख्यालय में लागतार लगाएं जाना है।

 यातायात जागरूकता रथ एवं सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट वितरण कर वाहन चालकों एवं आम जनों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।

 इस शिविर में जिला चिकित्यालय बालोद के डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर गोविन्दराम चिकित्सा अधिकारी, चन्द्रप्रकाश मिरी मुकेश साहू , अभिमन्यु करपाल लैब टेक्नीशियन, यशवंत साहू वार्डब्वाय व यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर व यातायात बालोद के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406